सलमान के बाद अब ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखेंगी दिशा पाटनी!
खबर है कि इस फिल्म को लेकर जून या जुलाई की आखिर में आधिकारिक एलान किया जा सकता है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों डिमांड में हैं. फिल्म ‘बागी 2’ की सफलता के बाद उन्हें सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ के लिए साइन कर लिया गया. अब खबर है कि दिशा को ऋतिक रोशन की अगली फिल्म में लीड फीमेल के लिए अप्रोच किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित धवन एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक ऋतिक रोशन ने रोहित धवन की इस फिल्म के लिए पहले ही हां कर दी है जिसके बाद फिल्ममेकर्स एक अभिनेत्री की तलाश में थे. अब कहा जा रहा है कि उनकी ये तलाश पूरी हो गई है और ऋतिक के अपोजिट दिशा को चुन लिया गया है. यही नहीं अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो दिशा ने भी इस फिल्म के लिए हां कर दी है.
खबर है कि इस फिल्म को लेकर जून या जुलाई की आखिर में आधिकारिक एलान किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल 2019 की शुरुआत में शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 25 जवनरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.