ऐसे खास शख्स की तलाश में हैं दिशा पाटनी, 'जो दिलाए लड़की होने का अहसास'
दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें सिर्फ तभी लड़की जैसा महसूस होता है जब वो किसी को डेट कर रही होती हैं. दिशा पाटनी का कहना है कि वो खुद को मजबूत और एथलेटिक मानती हैं.
![ऐसे खास शख्स की तलाश में हैं दिशा पाटनी, 'जो दिलाए लड़की होने का अहसास' Disha patani wants to feel like a girl, she feels like a girl only when she is in relationship ऐसे खास शख्स की तलाश में हैं दिशा पाटनी, 'जो दिलाए लड़की होने का अहसास'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01190649/disha-s.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें सिर्फ तभी लड़की जैसा महसूस होता है जब वो किसी को डेट कर रही होती हैं. दिशा खुद को हाव-भावों से एक तेजतर्रार, मजबूत, एथलेटिक अंदाज में पेश करने वाली लड़की मानती हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में जो कहा, उससे उनके अंदर गहराई में समाए एक संवेदनशील और रोमांटिक लड़की की छवि भी उभरकर सामने आती है.
पिंकविला डॉट कॉम के साथ एक हालिया साक्षात्कार में जब उन्हें प्यार को परिभाषित करने के लिए कहा गया, तो अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा, "यह बहुत जरूरी है और ऊर्जा का एक स्रोत भी है. आप जिंदगी में जो कुछ भी करते हैं, वह या तो प्यार के लिए करते हैं या प्यार की वजह से करते हैं. प्यार के बिना आप जिंदगी जी कैसे सकते हैं?"
दिशा के लिए पहला प्रभाव काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा, "मुझे पहली नजर में भी प्यार हुआ है. मेरे लिए, प्यार में पड़ना बहुत जरूरी है. पहले दिन तितलियों के उड़ने का वह अहसास मुझे काफी पसंद है. अगर पहले दिन मुझे ऐसा महसूस नहीं होता है, तब मुझे लगता है कि वहां प्यार है ही नहीं."
View this post on Instagram360 pounds (163 kg), 4 counts, toes out “leg press”🧏🏼♀️🦵❤️ happy b’day raj sir❤️ (i died) 🧟♀️
उन्होंने आगे कहा कि सच्चा प्यार एक ऐसी चीज है जो एक लड़की को उसके नारीत्व के साथ जोड़कर रखता है. दिशा ने कहा, "एक लड़की होने का अहसास मुझे तभी होता है, जब मैं किसी रिश्ते में होती हूं. मुझे एक ऐसे इंसान की तलाश है जो मुझे ऐसा महसूस कराए."
दिशा फिलहाल अपनी फिल्म 'मलंग' रिलीज होने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इंजतार की घड़ियां महज एक हफ्ते में खत्म होने वाली हैं. यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)