मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'राधे' का इंतजार इंडस्ट्री समेत दर्शक बेसबरी से कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पटानी दिखेंगी. वहीं अब जो खबर सामने आ रही है वो ये कि दिशी जैकी श्रौफ की छोटी बहन का किरदार फिल्म में निभाते हुए दिखेंगी.
दरअसल, फिल्म भारत में सलमान, दिशा और जैकी ने काम किया था. जिसके बाद अब तीनो फिर राधे में काम कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म भारत में तीनों का एक भी सीन साथ नहीं था. लेकिन फिल्मी सूत्रों के मुताबिक राधे में तीनों एक साथ सीन करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म राधे में दिशा जैकी की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं.
आपको बता दें, राधे में दिशा, जैकी सलमान के अलावा रणदीप हुड्डा, जरीना वहाब भी दिखेंगे. माना जा रहा है कि फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के राइट्स को 230 करोड़ में बेचा गया है. इसको खरीदने वाला जी स्टूडियो है. जी स्टूडियो ने सैटेलाइट, थियेटर्स समेत डिजीटल के लिये राइट्स खरीदे हैं.
आपको बता दें, फिल्म राधे को सलमान खान, सुहेल खान और अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
KBC 12: शो में पहली बार म्यूट हुए एक्सपर्ट, बिग बी यूं संभाला मामला
Grammy Awards 2021: कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स, मार्च में होगा आयोजन