Disha Salian Case: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में हर रोज एक नया अपडेट सामने आ रहा है. जिसके बाद केस को लेकर नई चीजें सामने आ रही हैं. अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई क्राइम ब्रांच में मामले में FIR दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी. उन्होंने लिखित में आदित्य ठाकरे पर केस दर्ज करने की मांग की है.
केस के इस नए अपडेट के बारे में सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने जानकारी दी है. नीलेश ओझा ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा- हमने पहले ही बताया था कि जब भी पुलिस अधिकारी आरोपी होता है. इसलिए आज हमने आज ज्वाइंट सीपी क्राइम से मिले उन्हें हमने शिकायत दी है.
इनके खिलाफ दर्ज करवाई FIR
नीलेश ओझा ने आगे कहा- हमने एफआईआर दर्ज करवाई है, आरोपी आदित्य ठाकरे, डिनो मोरेया, उनके बॉडीगार्ड, सूरज पंचोली और आरोपी है. परमबीर सिंह ने कवरअप के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की हमने सीसीटीवी देख लिया. और उन्होंने झूठ बोला-एडिशन में हमने एक चीज लिखी है.
इंवेस्टिगेशन पेपर में एनसीबी में जिक्र है आदित्य ठाकरे ड्रग्स के बिजनेस में शामिल है. समीर खान के कंपनी में शामिल है यह लोग रेगुलर कनेक्ट हैं. आदित्य ठाकरे का ड्रग्स के बिजनेस में नाम आया तो अरेस्ट क्यों नहीं किया. इस मामले में फिर उद्धव ठाकरे भी आरोपी है. उद्धव ठाकरे ने आदित्य के जुर्म को छुपाने के लिए सीएम पद का गलत इस्तेमाल किया.
पीटीआई के मुताबिक दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ पहले रेप किया गया था और फिर उसका मर्डर कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए इस मामले में राजनीतिक रूप से साजिश की गई है. सतीश सालियान ने हाईकोर्ट से अपील की है कि उनकी बेटी की मौत की इन्वेस्टीगेशन सीबीआई को ट्रांसफर कर दी जाए.
ये भी पढ़ें: Watch: इफ्तार पार्टी में हाथ जोड़ प्रेयर करती दिखीं Rupali Ganguly, लोग बोले- 'इनकी एक्टिंग नहीं रूकनी चाहिए'