(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिशा सालियान केस में मुंबई पुलिस की जांच पर पिता ने जताई संतुष्टि, बोले- पत्रकार कर रहे हैं परेशान
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने कहा है कि वह दिशा सालियान सुसाइड मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं, फिर भी मीडिया और पत्रकार उनसे इस मामले में पूछताछ कर परेशान कर रहे हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि दिशा की मौत के मामले में परिवार को किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और वे मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच से 'पूरी तरह संतुष्ट' हैं. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि पत्र में दिशा के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
सतीश सालियान ने पत्र में कहा कि मीडिया के लोग उनसे पुलिस की जांच से संतुष्टि को लेकर बार-बार सवाल पूछकर परिवार को तंग कर रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सतीश सालियान ने सहायक पुलिस आयुक्त, मालवणी को लिखे पत्र में कहा कि पत्रकार और मीडिया द्वारा उनके परिवार को मुम्बई पुलिस में उनकी आस्था और पुलिस की जांच के तरीके को लेकर लगातार सवाल करके परेशान किया जा रहा है.
पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अधिकारी ने कहा कि सतीश सालियान ने अपने पत्र में उनके परिवार के प्रति असंवेदनशील कृत्य को लेकर पत्रकारों, नेताओं और मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग भी की. इससे पहले दिशा सालियान की मां वसंती सालियान ने भी मुंबई पुलिस की जांच पर संतुष्टि जताई थी और कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दिशा का कोई संबंध नहीं है. दिशा केवल एक ही बार सुशांत सिंह राजपूत से मिली थी. और उनके लिए बहुत ही कम वक्त के लिए काम किया था.
मालवाणी पुलिस में स्टेशन में मामला दर्ज
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड की एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और इसके करीब एक सप्ताह बाद ही 14 जून को सुशांत अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे. दिशा की मौत के संबंध में मालवणी पुलिस थाने में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था.