Guess Who: 2 चोटी, बालों में गजरा लगाए नज़र आ रही इस बच्ची को आज तक नहीं कर पाया कोई रिप्लेस, आपने पहचाना क्या ?
Celeb Name : छोटे पर्दे पर दयाबेन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की रही है. ऐसे में फैंस दिशा वकानी से जुड़ी छोटी-छोटी चीज जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं.
![Guess Who: 2 चोटी, बालों में गजरा लगाए नज़र आ रही इस बच्ची को आज तक नहीं कर पाया कोई रिप्लेस, आपने पहचाना क्या ? Disha Vakani aka Dayaben childhood photo Guess Who: 2 चोटी, बालों में गजरा लगाए नज़र आ रही इस बच्ची को आज तक नहीं कर पाया कोई रिप्लेस, आपने पहचाना क्या ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/ee0ef09b99e8315b945c81e62b981a2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celeb Name : छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी ये हसीना अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाती और गुदगुदाती नजर आती है. अगर आप सोच रहे हैं ऐसी कौन सी हसीना है जिसे आज तक रिप्लेस नहीं किया गया. तो बता दें यह हसीना कोई और नहीं बल्कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा की जान, टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी आपकी दयाबेन है. छोटे पर्दे पर लंबे वक्त से चले आ रहे शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा में यूं तो कई किरदार पर्दे पर देखने को मिले, और इन किरदारों के कई चेहरे भी बदले, लेकिन दयाबेन एक ऐसी इकलौती एक्ट्रेस हैं जिनकी रिप्लेसमेंट मेकर्स को आज तक नहीं मिली. दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार को इतना दमदार बना दिया है कि फैंस को उनके अलावा कोई और चाहिए ही नहीं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)