फीमेल स्टार जो कम समय में बन गई थीं नेशनल क्रश, एक ही साल में रिलीज हुईं 10 फिल्में, मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी!
Divya Bharti Untold Story: एक ऐसी एक्ट्रेस आई थी जिनका फिल्मी करियर लगभग ढाई साल ही रहा. इसके बाद उनका निधन हो गया और वो भी अननेचुरल तरीके से जिसके बाद फैंस अब तक उनका जाना स्वीकार नहीं कर पाए.
Divya Bharti Untold Story: बॉलीवुड में कई सितारों की मौत ऐसी हुई है जिसका केस तो बंद कर दिया गया है लेकिन फैंस संतुष्ट आज भी नहीं हुए. उन सितारों में एक दिव्या भारती की कहानी भी है जिनका फिल्मी करियर काफी कम था लेकिन कम समय में वो लोगों के दिलों में जगह बना गईं. दिव्या भारती ना सिर्फ दिखने खूबसूरत थीं बल्कि बतौर एक्ट्रेस भी कमाल की थीं.
दिव्या भारती की मौत बालकनी से गिरने के कारण हुई, आमतौर पर सभी ये जानते हैं. कानूनी दस्तावेज में भी यही लिखा है लेकिन उनके फैंस को आज भी तसल्ली नहीं है. कोई इसे सुसाइड तो कोई इसे मर्डर कहता है लेकिन कानूनी तौर पर इस केस को 1999 में क्लोज कर दिया गया था.
कौन थीं दिव्या भारती?
25 फरवरी 1974 को दिव्या भारती का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. इनके पिता ओम प्रकाश भारती और मां मीता भारती हैं. दिव्या के एक छोटे भाई और एक बहन भी हैं. दिव्या भारती बचपन से बेहद खूबसूरत थीं और लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ किया करते थे.
दिव्या भारती का शुरू से फिल्में करने का सपना था इसलिए पढ़ाई में भी वो एवरेज ही रहीं. 9वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला अपने पैरेंट्स को सुनाया. ऑफर आ रहे थे इसलिए उनके पैरेंट्स ने भी मना नहीं किया.
दिव्या भारती की फिल्में
दिव्या भारती की पहली 'गुनाहों के देवता' बताई जाती है लेकिन इसमें उनका रोल काट दिया गया था और उनकी जगह संगीता बिजलानी ने ले ली थी. जबकि फिल्म की कुछ शूटिंग दिव्या ने की थी, हालांकि उसी साल उन्हें तेलुगू फिल्म मिल गई और वहीं से उन्होंने डेब्यू किया. दिव्या भारती ने साल 1992 में हिंदी फिल्म दिल ही तो है से डेब्यू किया.
इसके बाद इसी साल उनकी 'शोला और शबनम', 'दीवाना', 'दिल आशना है', 'दिल का क्या कसूर', 'गीत', 'बलवान', 'जान से प्यारा' और 'दुश्मन जमाना' जैसी 8 हिंदी फिल्में और 2 साउथ की फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से ज्यादातर हिट हुईं और दिव्या भारती बॉलीवुड की नई टॉप एक्ट्रेस बन गईं. कम समय में इतनी लोकप्रियता शायद ही किसी एक्ट्रेस को आज तक मिली हो.
दिव्या भारती की शादी
फिल्म शोला और शबनम के सेट पर साजिद नाडियावाला गोविंदा से मिलने आए थे. उन्हें अपनी किसी फिल्म के बारे में बात करनी थी और गोविंदा ने दिव्या की मुलाकात साजिद से कराई. बाद में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे, उनमें प्यार हुआ और गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. उनका कहना था कि एक बार करियर स्टैब्लिश्ड हो जाए तो सबको बताएंगे. साजिद और दिव्या मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट में रहते थे.
कैसे हुई थी दिव्या भारती की मौत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या भारती काफी कम समय में काफी कामयाब हो गई थीं. वो अपनी लाइफ से काफी खुश थीं क्योंकि उनके पास फिल्मों का भंडार था, सुपरस्टार वो बन चुकी थीं और जिससे प्यार करती थीं उनसे शादी भी हो गई थी. बस उन्हें एक सपना और पूरा करना था वो ये कि अपने पैरेंट्स के लिए एक बड़ा फ्लैट खरीदना था और वो भी लगभग पूरा हो चुका था.
5 अप्रैल 1993 की शाम की बात तक जब नीता लुल्ला अपने पति के साथ दिव्या भारती के घर गेस्ट के तौर पर आए. उन्होंने कुछ बातचीत की, उन्होंने हल्का-फुल्का ड्रिंक भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता लुल्ला ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि दिव्या बेहद खुश थीं और अपनी बातें कहते हुए बालकनी के पास गईं और बैठ गईं. वहां अचानक उनका हाथ फिसला और वो गिर गईं.
पुलिस ने भी अलग-अलग एंगल से इस केस को स्टडी किया लेकिन मौत की वजह कुछ और नहीं निकली फिर बार में इस केस को बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह ऊंचाई से गिरना ही बताया गया.
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या के साथ नहीं पहुंचे अभिषेक बच्चन, मां-बेटी दिखीं अलग-अलग, देखें वीडियो