नई दिल्ली: अपने हुनर और एक्टिंग के दम पर नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. दिव्या को दिव्या को फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदारों को परदे पर बखूबी उकेरने के लिए जाना जाता है. दिव्या ने अभी तक 'भाग मिल्खा भाग', 'वीर जारा', 'बदलापुर', 'इरादा', 'ब्लैकमेल', 'हीरोइन' जैसी कई फिल्म में एक से अलग एक किरदर में दिखाई दे चुकी हैं. दिव्या ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा करियर स्थापित किया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कई मलयालम और इंग्लिश फिल्म में भी अपने अभिनय से जान डाल दी है.



1994 में किया एक्टिंग में डेब्यू


दिव्या का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. महज सात साल की उम्र में दिव्या के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही बेटी दिव्या और एक बेटे की परवरिश की. दिव्या की मां पेशे से सरकारी ऑफिसर और डॉक्टर थीं. वहीं दिव्या की बात करें तो वो उन्होंने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ एक्टिंग की पढ़ाई की है. साल 1994 में दिव्या ने फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से हिंदी सिनेमा में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' में दिव्या पहली बार लीड रोल में दिखाई दी थी.



सोनाली बेंद्रे हैं इंडस्ट्री में उनकी पहली दोस्त


फिल्म इंडस्ट्री में सोनाली बेंद्रे ही दिव्या की सबसे पहली दोस्त हैं. इस दिनों कैंसर का इलाज करा रही सोनाली के लिए दिव्या ने एक इमोशनल पोस्ट भी किया. इस दौरान दिव्या ने बताया कि वो दोनों जब भी मिलती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा करती हैं. अपनी सिंगल मां के जीवन से प्रभावित होकर दिव्या ने साल 2013 में आई फिल्म 'गिप्पी' में सिंगर मदर का रोल निभाया था. इसके साथ ही दिव्या और उनके भाई ने अपनी मां की लिखी सारी कविताओं को एक साथ जमा कर के तोहफे भी दिया था.


नेशनल अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित



दिव्या दत्ता को इसी साल फिल्म 'इरादा' में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानिक किया गया है. इसके साथ ही उन्हें अभी तक कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

पंजाब में जब विद्रोह हुआ तो उस वक्त दिव्या बहुत छोटी थीं. दिव्या ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि हिंसा से बचने के लिए अपनी मां के दुप्पटे के पीछे छुप गई थीं और भगवान से प्रार्थना कर रही थीं कि कोई उन्हें शूट न करें. सिनेमा में आने से पहले दिव्या ने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमया था. इसके साथ ही दिव्या साल 2001 में 'रोमिया' नाम के म्यूजिक वीजियो में धमाल मचा चुकी हैं.