मुंबई : लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या दत्ता को फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' में उनकी भूमिका के लिए दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसे पाकर वह बेहद उत्साहित हैं. दिव्या ने ट्विटर पर पुरस्कार की ट्रॉफी हाथ में लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'चॉक एंड डस्टर' में नेगेटिव रोल के लिए दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार ! बेहद खुश हूं."
दिव्या ने साथ ही लिखा, "यह मेरा पहला दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड है और वह भी एक नेगेटिव रोल के लिए..यह बेहद उत्साहवर्धक है."
'चॉक एंड डस्टर' भारतीय निजी शिक्षा प्रणाली के व्यावसायिकरण, छात्रों और शिक्षकों के बदलते रिश्तों और उनसे जुड़े मुद्दों पर आधारित है.