दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन करने से पहले इरफान खान के छूट गए थे पसीने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Divya Dutta On Irrfan Khan: दिव्या दत्ता ने इरफान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि एक सीन से पहले इरफान नर्वस हो गए थे.
![दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन करने से पहले इरफान खान के छूट गए थे पसीने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा divya dutta revealed irrfan khan got nervous before kissing scene in Hiss दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन करने से पहले इरफान खान के छूट गए थे पसीने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/d6291ae7ad0b8578a6a333d02b9ac33c1710129632745355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divya Dutta Remember Irrfan Khan: इरफान खान ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने काम के जरिए आज भी वो हमारे साथ हैं. इरफान खान ने कई फिल्मों में काम किया है. कई कलाकार उनके साथ काम करने के अनुभव शेयर कर चुके हैं. अब एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने इरफान के साथ काम करने के बारे में बात की है. इरफान और दिव्या ने साथ में हिस्स और दुबई रिटर्न फिल्म में काम किया है. दिव्या ने खुलासा किया कि कैसे हिस्स में इरफान किसिंग सीन से पहले घबरा गए थे.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने इरफान खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. हिस्स में किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा- 'एक समय था जब इरफान हिस्स फिल्म की शूटिंग करते हुए नर्वस थे. फिल्म में उनका किसिंग सीन था जिसकी वजह से वो नर्वस थे.' दिव्या ने कहा- वो बहुत शर्मीले थे और हमारा किसिंग सीन था.
छत पर चले गए थे इरफान
दिव्या ने आगे कहा- मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा इरफान कहां हैं. उन्होंने मुझे कहा- छत पर हैं. पहली बार मैं उन्हें देखकर खुश हो रही थी क्योंकि वो नर्वस थे.'
पहली बार दुबई रिटर्न में किया काम
दिव्या ने कहा- दुबई रिटर्न मेरी इरफान के साथ पहली फिल्म थी. जिसे इंडस्ट्री कल्ट फिल्म मानती है क्योंकि किसी बाहरी ने इसे नहीं देखा है. दिव्या ने बताया कि जब उन्होंने इरफान को पहली बार देखा था तो वो चौंक गईं थीं. उन्हें एक्टर की आंखों में शरारत दिखी थी.
दिव्या और इरफान की फिल्म हिस्स और दुबई रिटर्न की बात करें तो ये 2010 और 2015 में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को ऑडियन्स से काफी अटेंशन मिली थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता आखिरी बार कंगना रनौत के साथ धाकड़ में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
ये भी पढ़ें: Oscar 2024: ’ओपेनहाइमर’ का बजा ऑस्कर में डंका, बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट डायरेक्टर-एक्टर तक ये अवॉर्ड किए अपने नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)