कितनी अमीर हैं भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला? खुद के दम पर शुरू किया था करियर, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Divya Khosla Net Worth: एक्ट्रेस दिव्या खोसला पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. उन्होंने अपने नाम से 'कुमार' हटा लिया था, जिसकी वजह भी सामने आई. अब दिव्या के बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं.
Divya Khosla Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने हाल ही में अपने नाम से पति का सरनेम 'कुमार' हटाया है. इसके पीछे की वजह सामने आई कि एक्ट्रेस ने ऐसा ज्योतिष के परामर्श से किया. हालांकि, लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया कि कहीं दिव्या अपने पति भूषण कुमार से तलाक तो नहीं ले रहीं लेकिन इस बात की सफाई दिव्या के स्पोक पर्सन ने एबीपी न्यूज को दी. जिसमें बताया गया कि दिव्या ने ऐसा ज्योतिष के कहने पर किया है. निश्चित तौर पर दिव्या और भूषण कुमार के बीच सबकुछ सही चल रहा है और तलाक जैसी कोई बात नहीं है.
दिव्या खोसला जैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं, फैंस उनके बारे में अलग-अलग बातें जानने के लिए उत्सुक हुए. लोग जानना चाहते हैं कि दिव्या खोसला के पास कितनी संपत्ति है और उनकी लाइफस्टाइल कैसी है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
दिव्या खोसला की नेटवर्थ कितनी है?
साल 2005 में दिव्या ने भूषण कुमार से शादी कर ली थी जो टी-सीरीज कंपनी के मालिक हैं. टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार थे जिन्होंन इसकी कंपनी नोएडा में खोली थी. आज इस कंपनी की वैल्यू 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, दिव्या खोसला की अपनी प्रॉपर्टी 206 करोड़ के आस-पास है. दिव्या फिल्म प्रोड्यूसर हैं, इसके अलावा निर्देशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं.
View this post on Instagram
दिव्या की मंथली कमाई 24 करोड़ रुपये के करीब है और वो एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं इसमें ऑडी ए8एल, रोल्स रॉयस कुलिनन और बेंटली फ्लाइंग स्पर जैसी कारें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या खोसला के पिता का दिल्ली में प्रिटिंग प्रेस है. दिव्या खोसला ने यारियां (2014), क्लास ऑफ 2013 और सनम रे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
View this post on Instagram
वहीं उन्होंने यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, सत्यमेव, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दिव्या खोसला साल 1997 में आए फाल्गुनी पाठक के गाने 'आयो रामा' में पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया जिसमें से एक सलमान खान के साथ भी रहा है.
यह भी पढ़ें: Ideas Of India 2024: आमिर खान ने ली थी 'महानायक' से बड़ी सीख, सुनाया 'कयामत से कयामत' का एक किस्सा