Divya Prabha Over Leaked Video: दिव्या प्रभा पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट' में नजर आईं. इस फिल्म से उनका एक वीडियो लीक हो गया जिसके बाद से वे चर्चा में बनी हुई हैं. अब हाल ही में दिव्या ने इस वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस इस वीडियो को लीक करने वालों पर भड़कती नजर आई हैं.


ओनमनोरामा से बात करते हुए दिव्या प्रभा ने कहा- 'ये बहुत पथेटिक है. हालांकि, जब मैंने रोल के लिए साइन अप किया था, तब भी मुझे केरल में लोगों के एक ग्रुप से ऐसे रिएक्शन की उम्मीद थी. हम एक ऐसी कम्युनिटी हैं जो योर्गोस लैंथिमोस जैसे फिल्म मेकर्स और यहां तक ​​कि फिल्म में उनके काम के लिए ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस के लिए भी जश्न मनाते हैं. लेकिन हमें मलयाली महिलाओं का ऐसा रोल करना बर्दाश्त नहीं है.'



'लीक हुए वीडियो को शेयर करने वालों में 10 पर्सेंट...'
दिव्या प्रभा ने आगे कहा- 'मुझे ये देखकर खुशी हुई कि ऐसे लोग थे, खासकर पुरुष, जिन्होंने इस हरकत का विरोध किया. इससे पता चलता है कि करंट जेनरेशन में बहुत उम्मीदें हैं. लीक हुए वीडियो को शेयर करने वालों में 10 पर्सेंट आबादी शामिल है और मैं उनकी मानसिकता को नहीं समझती. मलयाली भी केंद्रीय बोर्ड का हिस्सा थे, जिसने हमें मंजूरी दी थी.' 



'शोहरत के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत नहीं है'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'एक एक्टर होने के नाते मैं ऐसी स्क्रिप्ट करती हूं जिसके लिए मैं कंफर्टेबल हूं और मैं ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में अपने किरदार को लेकर पूरी तरह कंफर्टेबल थी. कुछ लोगों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि मैंने शोहरत के लिए ऐसा सीन किया है और मैं क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का भी हिस्सा रही हूं. मुझे नहीं लगता है कि शोहरत के लिए मुझे कपड़े उतारने की जरूरत है.'


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप, अनन्या पांडे ने खोला सुपरस्टार का राज