‘एक ही तो दिल है कितनी बार चुराओगी…’ कृति सेनन का वीडियो देख आप भी कहेंगे ये बात, दिखीं चांद सी खूबसूरत
Kriti Sanon Diwali Look: दिवाली पर कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चांद सी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनके अंदाज़ को खूब पसंद कर रहे हैं.
Kriti Sanon Diwali Look: आज दिवाली के मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों की फोटोज और वीडियोज काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. कोई एक्टर हो या एक्ट्रेसेस सब एक से बढ़कर शानदार लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इस कदर खूबसूरत लग रही हैं कि यूजर्स उनके लिए तारीफों के फूल बरसा रहे हैं.
दिखीं चांद से खूबसूरत
इस वीडियो को कृति सेनन ने खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखा जा सकता है कि अभिनेत्री रोज पिंक कलर की नेट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वो धीरे-धीरे अपने चेहरे से साड़ी का पल्लू हटाती और अपना खूबसूरत हुस्न फ्लॉन्ट करती हैं. इस वीडियो में उनका अंदाज़ इस कदर है कि कोई चाहकर भी उनसे अपनी नजरें ना हटा पाएं. कृति बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये पर्दा हटा दो..हम प्यार करने वाले हैं कोई गैर तो नहीं है..’ गाना बज रहा है, जो कृति सेनन के इस लुक पर खूब जच रहा है. बता दें, ये गाना साल 1969 में आई फिल्म ‘एक फूल दो माली का है.’ इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा, “क्या मैंने आपको बताया है कि साड़ी मेरा फेवरेट आउटफिट है? और पुराने गानों को मैं प्यार करती हूं.”
View this post on Instagram
एक ही तो दिल है कितनी बार चुराओगी!
अपने खूबसूरत अंदाज़ से कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं. उनकी इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, “बेहद ही खूबसूरत.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “एक ही तो दिल है कितनी बार चुराओगी”. वहीं एक और यूजर ने लिखा, “अब हुई न दिवाली और भी हैप्पी.”
यह भी पढ़ें-
दिवाली पर Akshay Kumar और ट्विंकल खन्ना ने की लक्ष्मी जी की पूजा, स्टाफ के साथ सेलिब्रेट की दिवाली...देखें वीडियो