Diwali 2022: तापसी पन्नू, Arjun Kapoor समेत बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं असली पटाखा, ट्रोल्स को जवाब देकर फोड़ते हैं बम
Diwali 2022: दिवाली पर आतिशबाजी तो होती ही है लेकिन बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी बम फोड़ते रहते हैं. दरअसल ये सेलेब्स ट्रोलर्स को करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं.
![Diwali 2022: तापसी पन्नू, Arjun Kapoor समेत बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं असली पटाखा, ट्रोल्स को जवाब देकर फोड़ते हैं बम Diwali 2022: Taapsee Pannu, Arjun Kapoor and many more celebs are real firecrackers, responding to trolls and bursting bombs Diwali 2022: तापसी पन्नू, Arjun Kapoor समेत बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं असली पटाखा, ट्रोल्स को जवाब देकर फोड़ते हैं बम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/a45de7d0ddf72cab7047e11a6944cca11666242997112209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2022: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से ट्रोल्स के सबसे सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कई सितारों को अपने ड्रेसिंग से लेकर लाइफ स्टाइल तक के लिए ट्रोलर्स का निशाना बनना पड़ता है. हालांकि कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं. इस दिवाली चलिए जानते हैं बॉलीवुड के असली पटाखा कौन-कौन हैं जो ट्रोलर्स के कमेंट का करारा जवाब देकर बम फोड़ते रहते हैं.
तापसी पन्नू
सबसे पहले बात करते हैं पिंक गर्ल तापसी पन्नू की. तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं हालांकि एक्ट्रेस भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं और वह अच्छे से जानती हैं कि ट्रोलर्स के कमेंट का जवाब कैसे देना है. एक बार जब उन्हें 'मर्दाना बॉडी' वाली कहा गया तो और उन्होंने भी तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कई कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शामिल थे. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि 'आप सब का दिल से शुक्रिया, लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो उनकी गलती नहीं होने के बावजूद भी इसे रोजाना सुनती हैं. उन सभी एथलीटों के लिए एक श्रद्धांजलि जो खेल और अपने देश के लिए अपना पसीना और खून देते हैं और उन्हें अभी भी यह सुनने को मिलता है.'
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर बॉलीवुड के वैल बिहेव्ड सेलेब्स में से एक है. हालांकि ट्रोलर्स उन्हें भी जब तब निशाना बनाते रहते हैं. ऐसे में अर्जुन भी ट्रोलर्स को जब तक जवाब न दे दें तब तक वह चैन से नहीं बैठते हैं. वह जानते है कि कैसे हिट बैक करना है. बता दें कि अर्जुन को अक्सर उनकी बॉडी साइज को लेकर ट्रोल किया जाता है लेकिन अर्जुन कपूर इसका जवाब देना बखूबी जानते हैं.
सामंथा रूथ प्रभु
नागा चैतन्य से तलाक के बाद यशोदा एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को काफी ट्रोल किया गया था. गोल्ड डिगर से लेकर क्या नहीं कहा गया. वह ट्रोलर्स की सॉफ्ट टारगेट थी. लेकिन एक्ट्रेस ने भी आलोचना करने वालों को हमेशा करारा जवाब दिया है. एक बार एक ट्रोल ने कहा कि वह अपनी बिल्लियों और कुत्तों के आसपास मर जाएगी और उसने जवाब दिया कि वह सबसे खुश होंगी.
अभिषेक बच्चन
जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि अभिषेक को भी उनके करियर ग्राफ को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन एक्टर जानते हैं कि ट्रोलर्स से कैसे निपटना है. वे अक्सर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते रहते हैं.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने हमेशा अपने प्वाइंट ऑफ व्यू को बेबाकी से रखा है. हालांकि ट्रोलर्स उन्हें भी निशाना बनाते रहते हैं. हाल ही में ट्रोल्स ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा था जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने भी लंबा चौडा नोट लिख दिया था.
स्वरा भास्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर देश से जुड़े मुद्दों पर अपने व्यूज ट्विटर पर शेयर करती रहती हैं. इस वजह से वह अक्सर ट्रोल भी हो जाती हैं। लेकिन वह जानती है कि अपने आस-पास की सभी निगेटिविटी से कैसे निपटना है. इसलिए वे भी ट्रोलर्स का जवाब देने में जरा भी पीछे नहीं रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- RRR Promotion: जापान पहुंचे जूनियर एनटीआर को होटल स्टाफ ने दिया जबरदस्त सरप्राइज, वीडियो में देखें एक्टर का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)