Diwali 2023: बॉलीवुड के इन सितारों के घर दिखी दिवाली की धूम, यहां देखें किसने कैसे दी फैंस को बधाई
Star Diwali 2023 Wish: बॉलीवुड सितारे भी दिवाली के त्योहार को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं. साथ ही वो अपनेे फैंस को भी दिवाली की बधाई देते दिखे. यहां देखिए सितारों की दिवाली विश
![Diwali 2023: बॉलीवुड के इन सितारों के घर दिखी दिवाली की धूम, यहां देखें किसने कैसे दी फैंस को बधाई Diwali 2023 Kareena Kapoor Madhuri Dixit Karan Johar Bollywood Stars Diwali Wishes for Fans See Full List Here Diwali 2023: बॉलीवुड के इन सितारों के घर दिखी दिवाली की धूम, यहां देखें किसने कैसे दी फैंस को बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/d95f51d5c877be74d68fca13fd7ca9171699700256696276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2023: पूरे देश में इस वक्त रोशनी के त्योहार दिवाली (Diwali 2023) की धूम मची हुई है. वहीं बॉलीवुड में भी दिवाली पार्टियों का दौर जारी है. आपके फेवरेट सितारे सजधज कर इस त्योहार का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बधाई भी दे रहे हैं. चलिए जानते हैं किसने किस तरह से अपने चाहने वालों को ‘हैप्पी दिवाली’ कहा....
माधुरी दीक्षित ने शेयर की दिवाली पार्टी की तस्वीरें
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी ने अपने फैंस को दिवाली विश की. ये तस्वीरें अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी की हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के अलावा विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर जैसे सितारों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
तस्वीरों में माधुरी दीक्षित व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका ये ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब भा रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा – ‘@bindaamritpal की दिवाली पार्टी में अच्छा वक्त बिताया..हर किसी से मिलना जुलना बहुत अच्छा लगा..दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..’
करीना ने क्यूट अंदाज में दी दिवाली की बधाई
वहीं माधुरी के अलावा बेबो यानि करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनके लाडले जेह और तैमूर रंगों को लेकर रंगोली बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सैफ अली खान तस्वीर में साइड में खड़े हैं और करीना अपने बच्चों के साथ फर्श पर बैठी हुई है.
View this post on Instagram
दिवाली की इन क्यूट सी तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा – ‘अय्यूउ, परिवार कब रंगोली...या होली मनाने का फैसला करता है...पता नहीं...लेकिन मायने ये रखता है कि हमने मजा किया...#उत्सव शुरू होने दें#सभी को प्यार और हँसी..’
करण जौहर ने शेयर किया बच्चों के साथ वीडियो
फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है. इसके लिए करण ने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसमें तीनों ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा – ‘मेरे दो अनमोल रतन... आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली..जीवन के लिए प्यार और प्रकाश’
View this post on Instagram
तारा सुतारिया पर भी चढ़ा दिवाली का खुमार
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने भी दिवाली के मौके पर अपना बेहद खूबसूरत वीडियो फैंस के साथ शेयर किया औऱ उन्हें दिवाली की बधाई दी. इस वीडियो में तारा ने अपने घर की डेकोरेशन की भी झलक दिखाई. वीडियो में वो येलो में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - 'शामें रंगोली सी, ये रातें तारों वाली, ऐसा इश्क़ हुआ है,जैसी आयी दिवाली..'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)