Sara Ali Khan Diwali Party 2023 Inside Pics: दिवाली का त्योहार दरवाजे है. वहीं बॉलीवुड भी रोशनी के इस फेस्टविल से जगमगाया हुआ है. तमाम सेलेब्स अपने घर पर प्री दिवाली पार्टी होस्ट कर रहे हैं. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​और फिल्म मेकर रमेश तौरानी के बाद बीते दिन सारा अली खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की थी जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं अब सारा अली के दिवाली बैश की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.  


सारा अली खान की दिवाली पार्टी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने
गुरुवार, 9 नवंबर को सारा अली खान का घर बॉलीवुड सितारों से जगमगा उठा था. केदारनाथ एक्ट्रेस के घर दिवाली पार्टी में कईं सेलेब्स पहुंचे थे जिन्होंने इस फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें भी अब शेयर कर दी हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने अपने इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के दिवाली बैश से इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में मनीष सारा और अनन्या पांडे के साथ एक सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.


तस्वीर में अनन्या पेस्टल कलर के टॉप और पैंट के साथ लॉन्ग एथनिक जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं उहोंने अपनी एसेसरीज़ को मिनिमल रखते हुए एक चोकर नेकलेस और स्टड्स कैरी किए थे. अनन्या ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं सारा अली खान भी गोल्ड और व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं. सिंपल मेकअप और ज्वैलरी के साथ सारा ट्रेडिशनल अंदाज में काफी इंप्रेसिव लगीं.




मनीष ने सारा के साथ सेल्फी की पोस्ट
मनीष ने अपनी और सारा की एक शानदार सेल्फी भी शेयर की है जिसमें दोनों कैमरे के लिए स्माइल देते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरी ग्रुप फोटो में मनीष, सारा, सारा की मां अमृता सिंह और निधि दत्ता, सिद्धि दत्ता और बिंदिया दत्ता सहित कईं अन्य गेस्ट हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.






निधि दत्ता ने सारा की पार्टी से कईं इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह अनन्या के साथ पोज देती हुई नजर आईं. वहीं दूसरी तस्वीर में निधि दत्ता पर सारा प्यार लुटाती हुई नजर आईं. एक और तस्वीर में सारा अपनी मॉम अमृता सिंह और बिंदिया गोस्वामी के साथ नजर आ रही हैं. 







बता दें कि सारा की दिवाली पार्टी में कईं और सेलेब्स भी पहुंचे थे इनमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन भी शामिल थे. वहीं अनन्या पांडे के रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में पहुंचे थे. करण जौहर ने भी सारा की दिवाली पार्टी में पहुंचकर रौनक बढ़ाई. फिलहाल सारा की दिवाली पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking Report: रिलीज से पहले ही दहाड़ मार रही Tiger 3! पहले दिन की एडवांस बुकिंग 12 करोड़ के पार हुई Salman Khan की फिल्म