'गदर 2' एक्ट्रेस अमीषा पटेल की अनोखी पहल, दिवाली पर नहीं खरीदतीं पटाखें, करती हैं ये काम
Ameesha Patel Special Initiative For Diwali: अमीषा पटेल ने हाल ही में दिवाली पार्टी होस्ट की थी. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दिवाली पर पटाखें नहीं खरीदतीं और पैसे बचाकर खास काम करती हैं.
Ameesha Patel Special Initiative For Diwali: दिवाली आने वाली है और देशभर में त्योहार को लेकर एक्साइटमेंट है. बॉलीवुड गलियारों में भी दीवाली पार्टी का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है. हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दिवाली पर पटाखें नहीं खरीदतीं, बल्कि उन पैसों को बचाकर एक खास काम करती हैं.
एएनआई से बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा- 'हैप्पी दिवाली, मैं सभी के लिए अच्छी हेल्थ, समृद्धि, प्यार, कामयाबी, खुशी और शांति के लिए दुआ करती हूं. जब मैं छोटा था, तो मैंने अपनी सेविंग्स को पटाखों पर बर्बाद करने के बजाय दान में देने का फैसला किया. मेरी दादी को मेरे फैसले पर खास तौर से बहुत गर्व था. तब से हर साल, मैंने दिवाली पर पैसे दान करने का नियम बना लिया है.'
'गदर 2' से अमीषा पटेल की शानदार वापसी
बता दें कि अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थीं. पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल 'गदर 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से अमीषा की पर्दे पर शानदार वापसी हुई. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी फिल्म का हिस्सा थे.
इन फिल्मों में किया काम
अमीषा पटेल ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड एक्टर के रोल में थे. अमीषा ने अजय देवगन, अक्षय खन्ना, बॉबी देओल और सलमान खान के साथ भी काम किया है. वे 'गदर: एक प्रेम कथा', 'हमको तुमसे प्यार है', 'ये जिंदगी का सफर', 'परवाना', 'हमराज', 'सुनो ससुरजी' और 'मेरे जीवनसाथी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Ami Je Tomar 3.O पर डांस करते हुए गिरीं विद्या बालन, फिर भी नहीं रोकी परफॉर्मेंस, वीडियो वायरल