Do Aur Do Pyaar Vs LSD 2 BO Collection Day 4: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में विद्या बालन की रोम कॉम ‘दो और दो प्यार’ और दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘एलएसडी 2’ ने दस्तक दी थी. इन दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन तो काफी किया गया था लेकिन इनका बज कुछ ज्यादा नहीं था. वहीं बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ये दोनों ही फिल्में दर्शकों के लिए तरस रही हैं. खासतौर पर एलएसडी 2 का बुरा हाल हो चुका है. चलिए यहां जानते हैं ‘दो और दो प्यार’ और ‘एलएसडी 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितनी कमाई की है?
‘दो और दो प्यार’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित फिल्म 'दो और दो प्यार' से विद्या बालन ने काफी टाइम बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ईर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज ने भी अहम रोल प्ले किया है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की थी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ‘दो और दो प्यार’ को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और ये 3 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘दो और दो प्यार’ ने रिलीज के पहले दिन 55 लाख, दूसरे दिन 85 लाख, तीसरे दिन 95 लाख की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘दो और दो प्यार’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को महज 25 लाख की कमाई की है.
- इसके बाद ‘दो और दो प्यार’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 2.6 करोड़ रुपए हो गया है.
‘एलएसडी 2’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘एलएसडी 2’ दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म है. परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह स्टारर ये मूवी सुपरहिट ‘एलएसडी’ की सीक्वल है. ‘एलएसडी 2’ रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. इसी के साथ ये फिल्म मुट्टी भर कमाई भी नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और ये 1 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘एलएसडी 2’ ने रिलीज के पहले दिन 15 लाख, दूसरे दिन 10 लाख और तीसरे दिन 40 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एलएसडी 2’ ने रिलीज के चौथे दिन महज 8 लाख रुपए की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘एलएसडी 2’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 73 लाख रुपए हो गई है.
ये भी पढ़ें: इन हसीनाओं ने सलमान खान की फिल्मों से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, फिर भी करियर हुआ फ्लॉप