Do Aur Do Pyaar Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में एक विद्या बालन एक बार फिर एंटरटेनमेंट लेकर लौटी हैं. उनकी फिल्म 'दो और दो प्यार' में उलझी हुई शादीशुदा जिंदगी को दिखाया गया है जिसमें दो कपल प्यार ही ढूंढते रह जाते हैं.


विद्या बालन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसी ओपनिंग की है चलिए बताते हैं.


'दो और दो प्यार' की कैसी रही ओपनिंग?


19 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है. इस फिल्म में पहली बार विद्या बालन और प्रतीक गांधी की जोड़ी नजर आई है और उनके काम को सराहा जा रहा है. 


फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो सैकनिल्क पर शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 16 लाख रुपये की ही कमाई की है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल डेटा आना बाकी है. फाइनल आंकड़े आने के बाद फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है.



'दो और दो प्यार' का बजट और कास्ट


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दो और दो प्यार का बजट 12 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. यानी फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 15 से 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा. फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी जैसे बेहतरीन कलाकार हैं फिर इसकी कमाई कितनी होती है ये तो समय बताएगा.


'दो और दो प्यार' की कहानी


फिल्म दो और दो प्यार की पूरी कहानी काव्या गणेशन (विद्या बालन) और अनिरुद्ध बनर्जी (प्रतीक गांधी) पर ही आधारित है. उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही होती है. 3 साल की डेटिंग के बाद उनकी शादी होती है, 12 साल बीतने के बाद काव्या और अनिरुद्ध के बीच प्यार खत्म हो चुका होता है.


तभी दोनों की लाइफ में अलग-अलग दो लोग आते हैं. काव्या को फोटोग्राफर विक्रम (सेंधिल राममूर्ति) पसंद आते हैं जहां वो सुकून ढूंढती हैं, वहीं अनिरुद्ध को एक्ट्रेस नोरा (इलियाना डिक्रूज) में सुकून मिलता है. फिल्म की कहानी अलग-अलग मोड़ लेती है और कुछ दिलचस्प ट्विस्ट आपको पसंद आ सकते हैं.


एक टिकट पर एक मुफ्त पाएं


विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म को लेकर एक ऑफर है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ये डील दिलचस्प है डबल एंटरटेनमेंट के लिए. जल्दी से बुक करें अपनी टिकट जिसमें एक टिकट पर एक फ्री मिलेगा.'






अगर आप विद्या बालन के फैन हैं और लंबे समय से उन्हें कुछ दिलचस्प अंदाज में देखना चाह रहे थे तो आपको ये फिल्म देख लेना चाहिए. फिल्म मेकर्स ने एक जबरदस्त ऑफर भी दिया है जिसमें एक टिकट खरीदने पर एक मुफ्त मिलेगा तो इसका फटाफट फायदा भी आपको उठा लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें: कब होगा आरती सिंह का ब्राइडल शॉवर? गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन होगा शामिल? जानें शादी से जुड़ा पूरा शेड्यूल