Do Aur Do Pyaar Trailer: ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर आउट, शादीशुदा जोड़े के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की उलझी कहानी है ये फिल्म
Do Aur Do Pyaar Trailer: विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक शादीशुदा जोड़े के बोझिल हो चुके रिश्ते की कहानी की झलक मिलती है.
![Do Aur Do Pyaar Trailer: ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर आउट, शादीशुदा जोड़े के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की उलझी कहानी है ये फिल्म Do Aur Do Pyaar Trailer Out Vidya Balan Iliana D Cruz Prateek Gandhi Film release on 19th April Do Aur Do Pyaar Trailer: ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर आउट, शादीशुदा जोड़े के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की उलझी कहानी है ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/2aa9d48aca948baf7afc604c290067681712388657661209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Do Aur Do Pyaar Trailer Out: विद्या बालन बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि विद्या काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस अब रोमाटिंक कॉमेडी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. विद्या की इस मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. फाइनली शनिवार यानी आज मेकर्स ने ‘दो और दो प्यार’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
‘दो और दो प्यार’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर में, हम दो मैरिड कपल की झलक देख सकते हैं जिनकी शादी में स्पार्क नहीं बचा है. ट्रेलर की शुरुआत में शादीशुदा कपल के तौर पर नजर आ रहे विद्या और उनके पति के किरदार में प्रतीक गांधी अपने घर की किचन में झगड़ा करते हुए नजर आते हैं. दोनों का रिश्ता बोझिल हो चुका है और वे किसी तरह इसे खींच रहे हैं.
दोनों ही फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला बैठते हैं. शादीशुदा होते हुए भी विद्या का अफेयर एक फॉरनर से हो जाता है जबकि प्रतीक गांधी इलियाना डिक्रूज से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठेते हैं. हालांकि फिर विद्या और प्रतीक एक रात साथ बिताते हैं और दोनों फिर एक बार करीब आ जाते हैं. इसके बाद फिल्म में कईं ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जो खूब एंटरटेन करते हैं. ओवरऑल ट्रेलर काफी मजेदार है.
फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए विद्या बालन ने कैप्शन में लिखा है, “ कमर कस लें, क्योंकि अब दो और दो प्यार’ के साथ मज़ा और रोमांस दोगुना करने का समय आ गया है! दो और दो प्यार ट्रेलर अभी जारी, 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है ‘दो और दो प्यार’
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रजेंट, 'दो और दो प्यार' प्यार, लव, लाफ्टर और मॉर्डन रिश्तों के कॉम्पलीकेशन का सेलिब्रेशन हैं. इस फिल्म को अवॉर्ड विनिंग एड फिल्म मेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित किया गया है यह फिल्म उनकी पहली फीचर फिल्म है, और 19 अप्रैल, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति ने अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)