Shahrukh Khan House Mannat Cost: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद शाहरुख (Shahrukh Khan) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हज़ारों लोग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक झलक पाने के लिए दीवानों की तरह उनके घर के बाहर इकट्ठे होते हैं. मुंबई में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का घर 'मन्नत' (Mannat) एक टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है. 'मन्नत' से पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) बांद्रा में एक 3BHK, अपार्टमेंट में रहते थे.
वहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की तस्वीरें वायरल होती हैं. उनके बड़े से बंगले को गौरी खान ने बड़ी ही खूबसूरती से सजाया और डिज़ाइन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और गौरी अपने घर पर एक पूजा रूम चाहते थे जिसके लिए उन्हें काफी जगह की जरूरत थी. वहीं, साल 2019 में एक रेडियो स्टेशन को दिए अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं दिल्ली से हूं और दिल्ली वालों के पास रहने के लिए यहां से बड़े घर होते हैं. मुंबई में हर कोई अपार्टमेंट में रहता है. जब मैं मुंबई आया तो मैं और मेरी पत्नी गौरी एक छोटे से अपार्टमेंट में रहने लगे थे. मेरी सास कहती थी, 'तुम इतने छोटे से घर में रहती हो'. आखिरकार, जब मैंने 'मन्नत' को देखा, तो ऐसा लगा कि ये तो दिल्ली वाली कोठी है और इसीलिए मैंने इसे खरीदा. ये सबसे महंगी चीज थी जिसे मैंने खरीदा था.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान ने इसे कितने में खरीदा था? दरअसल, साल 1997 में अपनी फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने मन्नत को देखा था. शाहरुख से पहले ये बंगला एक गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबाश का था और बाई खोर्शेड के नाम पर रजिस्टर था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2001 में शाहरुख खान ने इस बंगले को 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर साल 2005 में, शाहरुख खान और गौरी ने घर का नाम 'मन्नत' रखा.
यह भी पढ़ेंः
Watch: जब सरेआम Bharti Singh ने उड़ाया था Alia Bhatt का मजाक, कहा 'पहली बार अक्लमंद बात कही
Watch: कजरारी आखें, नखरीली अदाएं...Mouni Roy की इस वीडियो पर फैंस ने लुटाया भरपूर प्यार