DoBaaraa Box Office Collection: Taapsee Pannu की 'दोबारा' का भी नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन की कमाई है लाखों में
DoBaaraa Box Office Collection: तापसी पन्नू स्टारर दोबारा रिलीज हो चुकी है और फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं सकी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एक करोड़ के आंकड़े तक को पार नहीं किया.
![DoBaaraa Box Office Collection: Taapsee Pannu की 'दोबारा' का भी नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन की कमाई है लाखों में DoBaaraa Box Office Collection day 1, Starring Taapsee Pannu , Pavail Gulati, Anurag Kashyap DoBaaraa Box Office Collection: Taapsee Pannu की 'दोबारा' का भी नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन की कमाई है लाखों में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/f5366770da5e8a307a5393a115459c661660984496131368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DoBaaraa Box Office Collection: तापसी पन्नू स्टारर दोबारा रिलीज हो चुकी है और फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं सकी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एक करोड़ के आंकड़े तक को पार नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 72 लाख रुपए की कमाई की है. बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं चल रहा है. एक के बाद एक कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो हुई हैं. इनमें आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे ए लिस्टर्स एक्टर भी शामिल हैं.
बीते कुछ समय से चल रहे इस चलन को तापसी पन्नू की फिल्म भी बदल नहीं पाई है. फिल्म को पहले ही दिन कई शो कैंसल करने पड़े और फिल्म की ऑक्यूपेंसी काफी लो रही. यहां बता दें कि दोबारा 2018 स्पेनिश फिल्म मिराज की आधिकारिक रीमेक है.
View this post on Instagram
बायकॉट पर तापसी की राय
फिल्म की रिलीज से पहले, तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने बायकॉट ट्रेंड और हिंदी फिल्मों के बहिष्कार के आह्वान पर टिप्पणी की थी. बॉलीवुड में प्रचलित बहिष्कार की प्रवृत्ति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, तापसी ने IndiaToday.in से कहा, "कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें. मैं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के समान लीग में रहना चाहती हूं. मुझे लगता है. बाहर छोड़ दिया." उसी को जोड़ते हुए, अनुराग ने कहा, "हां प्लीज, मैं चाहता हूं कि हमारी फिल्म बॉयकॉट हैशटैग पर भी ट्रेंड करे." दोनों ने आगे पूछा, "मैं जानना चाहता हूं कि क्या जो लोग बहिष्कार का आह्वान करते हैं, वे वही हैं जो सिनेमाघरों में फिल्में भी देखते हैं?"
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)