Anurag Kashyap Lashes Out At Bollywood Filmmakers: साल 2022 के 6 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और इस साल हिट से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. दूसरी ओर साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर बढ़िया कमाई कर रही हैं. ऐसे में साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से काफी गर्माया हुआ है. कई सेलेब्स ने इस पर अपनी राय रखी है. अब अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारण बताते हुए फिल्मकारों पर तीखा वार किया है.
जैसा कि सभी जानते हैं, इन दिनों अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) को लेकर चर्चा में हैं. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में दिखेंगी. दोबारा के ट्रेलर लॉन्च पर अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्मों के खराब बिजनेस के बारे में बात की है. अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण देते हुए कहा कि आज कल फिल्ममेकर दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए अपनी शैली से बाहर निकल रहे हैं और यह चीज लार्जर ऑडियंस को समझ नहीं आती है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर अंग्रेजी बोलने वाले हिंदी फिल्में बनाएंगे तो फिल्मों का हश्र वही होगा, जो इन दिनों हो रहा है. उनके मुताबिक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब ऐसे फिल्ममेकर्स हैं, जो हिंदी तक नहीं बोल पाते हैं और वह चीज उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती है.
विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं अनुराग कश्यप
यह कोई पहला मौका नहीं है, अनुराग कश्यप अक्सर ही ऐसे बयान दे जाते हैं जो आगे चलकर उन्हें विवादों से घेर देते हैं. उनकी फिल्म 'दोबारा' को लेकर आरोप लगता रहा है कि यह विदेशी फिल्म 'मिराज' की रीमेक है, जिसे स्वीकारने से उन्होंने इनकार कर दिया और बताया कि वह रीमेक फिल्में बनाने में विश्वास नहीं रखते. फिल्म दोबारा की बात करें तो यह एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Dhokha Round D Corner: आर माधवन की धोखा में ये होंगे किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक