'स्त्री' से लेकर 'लस्ट स्टोरीज' तक ये सुपरहिट फिल्में ठुकरा चुके हैं Ayushmann Khurrana, कहा- 'मेरे लिए लक्ष्मी से पहले सरस्वती...'
आयुष्मान खुराना एक बार फिर एक नए कॉन्सेप्ट डॉक्टर जी के साथ स्लिवर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं. वैसे खुराना अपने करियर में स्त्री से लेकर हंगामा 2 तक कई फिल्में ठुकरा चुके हैं.
Ayushman Khurana: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टरर्स में से एक हैं. अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. विक्की डोनर एक्टर की कई फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित हुई हैं. वहीं एक बार फिर आयुष्मान एंटरटेनिंग ड्रामा Doctor G के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छानें को तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी मेल गायनकॉलजिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म खुराना की परफॉरमेंस एक बार फिर बेहतरीन मानी जा रही है.
विक्की डोनर से पहले कई प्रोजेक्ट ठुकरा दिए थे
वैसे बता दें कि 2012 में विक्की डोनर के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले खुराना शुरू से ही फिल्मों के सिलेक्शन में काफी चूजी रहे हैं. 38 साल के आयुष्मान खुराना के चैलेंजिंग रोल्स की ओर झुकाव ने उन्हें इंडस्ट्री में खुद को एक बैंकेबल स्टार के रूप में स्थापित करने में मदद की. वहीं इस दौरान आयुष्मान ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी थे जिन्हें करने से मना कर दिया था.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी फिल्म च्वाइस के बारे में बात करते हुए, खुराना ने शेयर किया था कि वह अपनी पहली फिल्म चुनते समय 'बहुत अलर्ट' थे. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शूजीत सरकार की 'विक्की डोनर' के लिए हामी भरने से पहले आयुष्मान तकरीबन 5-6 प्रोजेक्ट को ठुकरा चुके थे. चलिए जानते हैं आयुष्मान ने किन फिल्मों को करने से मना कर दिया था.
स्त्री
आयुष्मान खुराना के नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, लेकिन रिपब्लिक टीवी के मुताबिक एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि फिल्म मेकर अमर कौशिक की 'स्त्री' का हिस्सा बनने का मौका उन्होंने ठुकरा दिया था. हालांकि खुराना को बाद में अपने फैसले पर 'पछतावा' हुआ था. बता दें कि स्त्री में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म 2018 की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम रोल प्ले किया था. हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़+ रु की कमाई की थी.
हंगामा-2
क्या आप जानते हैं कि खुराना के पास सिल्वर स्क्रीन पर शिल्पा शेट्टी के साथ काम करने का ऑप्शन था? जी हां आयुष्मान को फिल्म निर्माता प्रियदर्शन की 2021 की फिल्म 'हंगामा 2' में एक रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने कुछ वजहों से इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था. इसी को कंफर्म करते हुए, प्रियदर्शन ने मिजान जाफरी को बताया कि फिल्म का कॉन्स्पेट खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन जैसे कुछ एक्टर्स के लिए था. लेकिन इंडिया टुडे के मुताबिक सभी ने इसे ठुकरा दिया था. शेट्टी ने हंगामा 2 के साथ 14 साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. 2021 की कॉमेडी-ड्रामा में परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी अहम रोल में थे.
Lust स्टोरीज
आयुष्मान खुराना ने एक और इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया था. यह नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी ड्रामा 'लस्ट स्टोरीज' थी. बाद में विक्की कौशल ने फिल्म मेकर करण जौहर की कहानी में मुख्य भूमिका निभाई थी. कई रिपोर्टों से पता चलता है कि शुरुआत में आयुष्मान को रोल ऑफर किया गया था लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. लस्ट स्टोरीज के बारे में बात करते हुए, जौहर ने हाल ही में खुलासा किया था कि मेघा की भूमिका निभाने के लिए कृति सनोन पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. बाद में जौहर ने एमी-नॉमिनेटेड फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को लिया था.
बता दें कि आयुष्मान खुराना ने बस इन्हीं प्रोजेक्ट्स को मना नहीं किया था. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक निर्माता की तीन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था. इन फिल्मों के लिए उन्हें एक खाली चेक भी ऑफर किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खुराना ने कहा था, "मुझे याद है कि एक निर्माता था जिसने एक बार मुझे एक खाली चेक दिया था और कहा था 'जितना चाह ले लो, तीन पिक्चर करो हमारे साथ. कहानी, स्क्रिप्ट वगैरहा लिखते रहेंगे.' मैंने कहा, 'मेरे लिए लक्ष्मी से पहले सरस्वती आती है.'