Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ने पकड़ी रफ्तार, पहले वीकेंड में की इतनी कमाई
Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत अभिनीत डॉक्टर जी, निराशाजनक शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
![Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ने पकड़ी रफ्तार, पहले वीकेंड में की इतनी कमाई Doctor G Box Office Collection Day 3 cross 10 crore mark Ayushmann Khurrana Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ने पकड़ी रफ्तार, पहले वीकेंड में की इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/89098062226cea61c1e6edd337a221361665987605446368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Doctor G Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत अभिनीत डॉक्टर जी, निराशाजनक शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, फिल्म ने शनिवार को 5.22 करोड़ रुपये की 20-30 प्रतिशत की उछाल देखी, अब तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है. कुल कलेक्शन 14.59 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.
हालांकि इस फिल्म के बारे में काफी कम चर्चा थी और फिल्म को ज्यादा प्रमोट भी नहीं किया गया था. लेकिन फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में दर्शकों की ओर से मिल रही माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिल रहा है. यह आयुष्मान खुराना के लिए कुछ राहत का स्रोत हो सकता है, जिनकी पिछली कुछ फिल्मों में उनकी पिछली फिल्मों की तरह सफलता दर नहीं देखी गई है.
पिछली फिल्में हुईं थी फ्लॉप
आयुष्मान की पिछली रिलीज़ 'अनेक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. जहां अनेक ने पहले दिन सिर्फ 1.77 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने 3.75 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी. बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हुई हैं. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस से सामने आ रहे ये आंकड़े इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर है. बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' थीं.
'डॉक्टर जी' को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' से मुकाबला नहीं करना पड़ा. इस बीच, दक्षिण की फिल्में- पोन्नियिन सेलवन, और नवीनतम कन्नड़ फिल्म कांटारा, जिसने अभी-अभी हिंदी संस्करण की रिलीज़ देखी, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें -Madhuri Dixit ने इस पाकिस्तानी सिंगर के गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो देख सिंगर ने इस तरह किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)