Doctor Strange 2 Box Office: इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' (Doctor Strange In The Multiverse of Madness) पहले वीकेंड पर दमदार कमाई की है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म का दुनिया भर में इंतज़ार था. भारत में भी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. साल 2016 में डॉक्टर स्ट्रेंज को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. 


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' की पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को 25.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 28.35 करोड़ रुपये और दूसरे दिन शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस तरह तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 79.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की ये कमाई सभी भाषाओं में हुई है.


 






कोरोना के चौथे लहर की वापसी की आहट और नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुई इस फिल्म की कमाई को अच्छा माना जा रहा है. हालांकि ये हाल ही में रिलीज़ हुई यश की फिल्म 'केजीएफ 2' जितना लोगों को प्रभावित नहीं कर सकी है. इस फिल्म में  बेनेडिक्ट (Benedict Cumberbatch) कंबरबैच और एलिजाबेथ ऑलसन (Elizabeth Olsen) मुख्य किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन सैम रैमी ने किया है.


किस दिन कितनी हुई कमाई?


शुक्रवार - 28.35 करोड़ रुपये
शनिवार - 25.75 करोड़ रुपये
रविवार - 25.40 करोड़ रुपये


वर्ल्डवाइड कितने कमाए?


'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज- इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 450 मिलियन डॉलर (34,81,02,00,000) की कमाई की है. महामारी के दौर में ये दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनिंग भी बन गई है. इसके अलावा मार्वल की ओपनिंग वीकेंड पर ये चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.


Munjali: क्या Munawar Faruqui की लेडी लव को देख टूटा Anjali Arora का दिल, मुंजली के फैंस को भी लगा बड़ा सदमा


KGF And RRR Online Leaked: ओटीटी रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई 'आरआरआर' और 'केजीएफ चैप्टर 2', एसडी प्रिंट में धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड