नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर रात 9 बजे 'वूमेन ऑफ ऑनर- डेस्टिनेशन आर्मी' नाम की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया जाएगा. यह फिल्म हॉटस्टार और डिज्नी पर भी उपलब्ध होगा. आज प्रेस और सेना के अधिकारियों के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली कैंट के एनसीसी ऑडिटोरियम में की गई जिसे खासा पसंद किया गया. ये फिल्म भारतीय सेना में शामिल होने वाली महिलाओं के सफर और इस सफर में आने वाली चुनौतियों, अनुशासन, धैर्य और क्षमता पर आधारित है.


प्रीमियर में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर शामिल रहीं. भारतीय सशस्त्र बलों में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचने वाली तीसरी महिला और पहली बाल रोग विशेषज्ञ हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली महिला नौसेना की वाइस एडमिरल डॉ. पुनीता अरोड़ा थीं.


डॉक्यूमेंट्री फिल्म दो महिला कैडेट के सफर और चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में बिताए गए दिनों को केंद्र में रख कर बनाई गई है. अरुणाचल प्रदेश से आने वाली 26 वर्षीय महिला कैडेट इप्पू मेना का एकेडमी में आने से लेकर सीनियर कैडेट बनने तक का रोमांचक सफर दर्शकों को खूब भाएगा.


फिल्म में दूसरी अहम महिला कैडेट के तौर पर श्रुति दुबे भी हैं जो फिल्म में ट्रेनिंग के दौरान कहती हैं, "मैने यहां आने से पहले कभी नहीं सोचा था कि मैं एक बार में 28 किलोमीटर भी दौड़ सकती हूं. आज मुझे अपने आप पर बहुत गर्व हो रहा है."


मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर कहती हैं, "वूमेन ऑफ ऑनर देख कर लड़के, लड़कियां और प्रोत्साहित हो जायेंगे. ये लड़के लड़कियां दोनो के लिए है. ये सभी क्वालिटी जैसे एक दूसरे का साथ देना, चुस्ती फुर्ती इत्यादि मैने शुरुआत में सीखा था. आज इस मुकाम तक पहुंची हूं क्योंकि मुझे फौज में मौके भी मिले."


अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू से IT की टीम कर सकती है फिर पूछताछ, मिले अहम व्हाट्सएप चैट