अश्लील वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमेन राज कुंद्रा 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं. शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी लगातार राज कुंद्रा का बचाव कर रही हैं. लेकिन उन्हें हेटर्स का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ईटी टाइम्स से बात करते हुए शमिता हेटर्स के तमाम सवालों के जवाब दिए.


शमिता शेट्टी अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. वो भले ही सिल्वर स्क्रीन से गायब हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है उन्हें कई बार उनकी बहन शिल्पा के साथ भी स्पॉट किया जाता है दोनों बहनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग है.


शमिता को राज और शिल्पा के साथ पार्टी करते भी देखा जा सकता है. यहीं वजह है कि राज के जेल जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा के साथ उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि शमिता अपनी बहन और जीजा के साथ रहती हैं जिसकी वजह से वो आरामदायक जिन्दगी गुजार रही हैं.


इस मामले में जब शमिता से सवाल किया गया तो उन्होंने इन सारी अफवाहों पर करारा जवाब दिया. शमिता ने कहा कि "सबसे पहले तो वो ये साफ कर देना चाहती है कि वो अपनी देखभाल खुद कर सकती हैं." उन्होंने इन सारे आरोपों से इनकार किया.


इंटरव्यू के दौरान शमिता से ये भी पूछा गया कि जब उन्हें शिल्पा शेट्टी के साथ कंपेयर किया जाता है तो कैसा लगता है. इस पर शमिता ने कहा कि "मैं हमेशा अपनी बहन की तरह बनना चाहती हूं लेकिन जब कोई उनके जैसा बनने की बात कहता हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता बल्कि हैरानी होती है कि लोग दो इंसानों से एक जैसी उपलब्धियां हासिल करने के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं?"


शमिता शेट्टी ने शाहरुख-ऐश्वर्या स्टारर फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मेरे यार की शादी', 'कैश', 'जहर', 'फरेब', 'बेवफा' जैसी फिल्मों में दिखाई दी. लेकिन कोई खास सफलता हासिल नहीं कर सकीं.


ये भी पढ़ें-


न बड़े बजट वाली रॉयल शादी, न भारी भरकम डिजायनर लहंगा, जानिए कैसी शादी करना चाहती हैं श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर?


World Breastfeeding Week: बॉलीवुड की वो सेलिब्रिटी जिन्होंने ब्रेस्टफीडिंग को शर्मोहया के पर्दे से निकालकर बनाया इसे प्राउड मोमेंट