रौंगटे खड़े कर देने वाली लोकेशन्स पर हुईं इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, अब 'Pushpa 2' की है बारी
Film Shot At Dangerous Locations: पुष्पा 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है.
![रौंगटे खड़े कर देने वाली लोकेशन्स पर हुईं इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, अब 'Pushpa 2' की है बारी don 2 jab we met to Several films have been shot at dangerous locations Scroll down to know more रौंगटे खड़े कर देने वाली लोकेशन्स पर हुईं इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, अब 'Pushpa 2' की है बारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/fafdb0d8423e9c663bf87a77fab2eef21681276756675431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Film Shot At Dangerous Locations: निर्माता अलग-अलग और आकर्षक जगहों पर फिल्मों की शूटिंग के लिए लीक से हटकर जाते हैं. अपनी फिल्म को प्रभावशाली बनाने के लिए डिफरेंट लोकेशन चुनते हैं, ताकि दर्शक कहानी से जुड़ सकें. कई बार मेकर्स कुछ ऐसी जगहों को शूटिंग के लिए चुनते हैं जहां काफी खतरा होता है. फिल्म के साथ-साथ फिर वो जगह भी काफी पॉपुलर हो जाती है और दर्शक वहां जाने के भी इच्छुक हो जाते हैं. ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनके शूटिंग खतरनाक लोकेशंस पर हुई हैं.
जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' का फेमस गाना 'ये इश्क' आपको याद होगा. इस गाने की शूटिंग रोहतांग दर्रे पर हुई थी. खराब मौसम और तूफानों के चलते यहां के एरिया को काफी खतरनाक माना जाता है. इस लोकेशन में की मौतें भी हो चुकी हैं.
डॉन 2
शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 2' के कई सीन्स की शूटिंग पेट्रोनास ट्विन टावर्स में हुई है. ये 1500 फीट की सबसे ऊंची मीनार है और इनके बीच का पुल जमीन से 558 फीट ऊपर है जहां कई लोग एक्रोफोबिया से पीड़ित हो जाते हैं.
पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की चर्चित फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को मल्कानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल में फिल्माए जाने पर विचार किया जा रहा है. स्वाभिमान अंचल तीन तरफ से पानी से घिरी जमीन है. ये वहां के लोगों के लिए पहले नो-गो जोन भी था. निर्माताओं ने मल्कानगिरी जिला कलेक्टर से परमिशन ले ली हैं, अगर चीजें ठीक रहीं तो मई में यहां पर ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी.
काबुल एक्सप्रेस
कबीर खान की 'काबुल एक्सप्रेस' को कंधार में फिल्माया गया था जो अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और कई आतंकवादी समूहों का घर है.
द हीरो
फिल्म के एक सीन की शूटिंग स्फिंक्स ऑब्जर्वेटरी में शूट की गई है जो स्विट्जरलैंड में जंगफ्राजोक पर्वत की चोटी पर है. ऐसी ठंडी जगह पर जाना खतरनाक है.
ये भी पढ़ें:
दिशा पटानी का कौनसा वीडियो हो रहा वायरल, जिसको लेकर ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस, आखिर क्या है पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)