Don 3 मे शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया गया? फरहान अख्तर ने बताई चौंकाने वाली वजह
Farhaan Akhtar: ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है. वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इस बारे में बात की और शाहरुख की जगह रणवीर को लिए जाने की वजह भी बताई.
Farhaan Akhtar On Taking Ranveer For Don 3 Not SRK: जब ‘डॉन 3’ शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को लेने की अनाउंसमेंट की गई तो किंग खान के फैंस ना केवल हैरान हुए थे बल्कि टूट भी गए थे. फैंस ने डायरेक्टर फरहान अख्तर के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. वहीं हाल ही में फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर को क्यों चुना था.
‘डॉन 3’ में शाहरुख की बजाय रणवीर को क्यो लिया गया?
फरहान अख्तर ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की बजाय रणवीर सिंह को लिए जाने की वजह का खुलासा किया. फरहान ने कहा, “जिस तरह की स्क्रिप्ट हम लिख रहे थे, मैं इसके साथ क्या करना चाहता था… इसके बारे में बोलना जल्दबाजी होगी इसलिए मैं इसके बारे में डिटेल से नहीं बता सकता. लेकिन इसमें नेक्स्ट जनरेशन के एक्टर की जरूरत थी.”
फरहान ने आगे कहा, “वह एक बहुत ही चार्मिंग लड़का है. वह अट्रैक्टिव है, वह शरारती है. वह एनर्जी से भरपूर है, जिसकी उन्हें जरूरत है. मुझे लगता है कि जब उनके परफॉर्मेंस के इस आस्पेक्ट की बात आती है, तो यह अभी भी अनटैप्ड है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस तरह की भूमिका निभाई है. फरहान के मुताबिक, विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म लुटेरा को छोड़कर ‘दिल धड़कने दो’ एक्टर ने ज्यादातर लाउड किरदार निभाए हैं.
डॉन का किरदार निभाना रणवीर के लिए अच्छी चनौती
इसके अलावा, फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि ‘डॉन 3’ को रणवीर सिंह से एक अलग परफॉर्मेंस की जरूरत है.रणवीर के अंदर एक निश्चित पकड़ है जिसकी जरूरत है, और एक अभिनेता के रूप में उन्होंने अभी तक इसे एक्सप्लोर नहीं किया है. इसलिए अख्तर का मानना है कि डॉन का किरदार निभाना अभिनेता के लिए एक अच्छी चुनौती होगी ताकि वह उसके उस पक्ष को समझ सके.
शाहरुख और फरहान के बीच ‘डॉन 3’ को लेकर क्रिएटिव डिफरेंस थे
इसके अलावा, फरहान ने कंफर्म किया कि डॉन 3 पर काम करते समय स्क्रिप्ट को लेकर उनके और शाहरुख के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस थे. इसलिए, खान के साथ ट्रायलॉजी नहीं बनी. इसलिए, दोनों ने फ्रेंचाइजी से आगे बढ़ने का फैसला किया. फरहान ने कहा, “हमने कोशिश की थी. कुछ आइडिया का एक्सचेंज भी हुआ था और हमने कुछ चीजें भी लिखीं, लेकिन किसी तरह, या तो वे किसी ऐसी चीज से एक्साइटेड थे जिसे मैंने महसूस नहीं किया या मैं किसी ऐसी चीज से एक्साइटेड था जिसे उन्होंने महसूस नहीं किया... आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं . ऐसा होता है. कभी-कभी स्क्रिप्ट पर वह तालमेल नहीं हो पाता. इस पर ऐसा नहीं हुआ. तो हमने कहा कि हमने एक साथ दो फिल्में की हैं जो वास्तव में मजेदार और अद्भुत हैं, आइए बस…”
बता दें कि डॉन 3 कथित तौर पर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला से अरबाज-शूरा तक इन सेलेब्स ने प्यार को दिया दूसरा चांस