'Don 3' में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की 'जंगली बिल्ली' का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम
Lead Actress In Don 3: बीते दिनों चर्चा थी कि कियारा आडवाणी 'डॉन 3' साइन करने जा रही हैं. कियारा के अलावा फिल्म में लीड रोल के लिए आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ रहा है.
!['Don 3' में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की 'जंगली बिल्ली' का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम Don 3 Teaser release Kiara Advani Alia Bhatt Deepika Padukone Can replace Priyanka Chopra 'Don 3' में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की 'जंगली बिल्ली' का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/6750bdd275dafd04eba6908e6a1478da1691579286751646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara To Replace Priyanka Chopra In Don 3: फरहान अख्तर ने फिल्म 'डॉन 3' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में 'डॉन' को इंट्रोड्यूस कराया जा चुका है जो कि रणवीर सिंह हैं. इसी के साथ ये कंफर्म हो गया है उन्होंने 'डॉन' के सीक्वल में शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया है. वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि 'डॉन' की इस फ्रेंचाइजी से करीना कपूर या प्रियंका चोपड़ा भी रिप्लेस हो सकती हैं.
दरअसल, बीते दिनों इस बात की चर्चा थी कि कियारा आडवाणी डॉन 3 साइन करने जा रही हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस फिल्म में लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं. फिल्म मेकर्स ने इस मामले में कियारा से कॉन्टैक्ट किया है. वहीं अब जब डॉन 3 का टीजर रिलीज किया गया तो कियारा ने इस पोस्ट को लाइक किया है और ऐसे में इसे कियारा के फिल्म से जुड़े होने की तरफ इशारा माना जा रहा है.
View this post on Instagram
दीपिका और आलिया भी हो सकती हैं पसंद!
बता दें कि कियारा के अलावा आलिया भट्ट का नाम भी सामने आ रहा है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया और रणवीर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है जिसके बाद आलिया का नाम चर्चा में है. वहीं 'डॉन 3' के लिए रणवीर की रियल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण का नाम भी लिया जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ हाल ही में कियारा को एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में भी देखा गया था. सूत्रों ने इस बात को कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस 'डॉन 3' के सिलसिले में दफ्तर पहुंची थीं.
कियारा ने भर दी है हांमी?
सूत्रों के मुताबिक फरहान अख्तर ने कियारा को स्टोरीलाइन बता दी है जिसके बाद कियारा ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो कियारा ने हमेशा से रणवीर सिंह के साथ काम करने का सपना देखा है और अब इसे पूरा होता देख एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee की बड़ी बेटी छोटी बहन को लेकर हो गई है पॉजेसिव, एक्ट्रेस बोलीं- वो दिविशा को किसी को छूने नहीं देती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)