रणवीर सिंह के साथ Don 3 के मेकर्स को है बड़ी एक्ट्रेस की तलाश, कियारा आडवाणी और कृति सेनन के बाद अब दीपिका पादुकोण के नाम पर हो रही चर्चा
Don 3 Star Cast: डॉन 3 में फैंस के बीच रणवीर के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है. अब इसी बीच फिल्म में दीपिका पादुकोण के नाम पर चर्चा होने की खबरें सामने आ रही हैं.
Don 3 Star Cast: पॉपुलर फ्रेंचाइजी डॉन का सीक्वल 'डॉन 3' का जब से ऐलान हुआ है तभी से ये फिल्म चर्चाएं बटोर रही है. इस मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी में रणवीर सिंह ने शाहरुख को रिप्लेस कर अपनी जगह तो बना ली है, लेकिन मेकर्स अब फिल्म के लिए बड़ी एक्ट्रेस की तलाश में जुटे हुए हैं. कुछ समय से फिल्म में कियारा आडवाणी के नाम को लेकर डिस्कशन जारी था. जिसके बाद खबरें ये भी सामने आईं कि अब कियारा को रिप्लेस कर कृति सेनन ने फिल्म में अपनी जगह बना ली है. वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स इस फिल्म में कियारा और कृति की बजाय अब दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार कर रहे हैं.
कौन होगी डॉन 3 की लीड एक्ट्रेस?
जूम डिजिटल की एक रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म में कियारा आडवाणी और कृति सेनन जैसे कई नामों पर विचार हो रहा था. फिल्म के मेकर रितेश सिधवानी के ऑफिस में कियारा आडवाणी के स्पॉट होने से भी खबरों का बाजार गर्म हो गया था. फिर खबरें सामने आईं कि इस फिल्म में कृति सेनन को भी कास्ट किए जाने की तैयारी है. वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए मेकर्स अब दीपिका पादुकोण को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करना चाहते हैं.
क्यों दीपिका को फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं मेकर्स?
डॉन 3 के मेकर्स को फिल्म के लिए एक टॉप एक्ट्रेस की तलाश है. इस फिल्म में कई स्टंट सीन भी होंगे ऐसे में दीपिका और उनका एथलेटिक स्वभाव फिल्म में बिल्कुल फिट बैठता है. इसलिए मेकर्स को लगता है कि इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर दीपिका सही च्वाइस होंगी. हालांकि अभी तक इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पहले भी पति रणवीर के साथ सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं दीपिका पादुकोण
इससे पहले रणवीर और दीपिका कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियों की रासलीला: राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में दोनों ने साथ काम किया था और तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. इसके अलावा ये कपल '83'और 'सर्कस' में भी साथ काम कर चुका है. हालांकि रणवीर सिंह द्वारा इस फिल्म में शाहरुख खान की जगह लेना फैंस को कुछ खास रास नहीं आया है. यही वजह है कि फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर रणवीर सिंह को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.