लॉस एंजिलस: हॉलीवुड की दिग्गज सिंगर रिहाना का कहना है कि इस वक्त अमेरिका में अगर कोई व्यक्ति सबसे ज्यादा मानसिक रूप से बीमार है, तो वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, वोग के साथ एक इंटरव्यू में रिहाना ने इस साल के शुरू में एल पासो और डेटन में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी के लिए ट्रंप के जवाब पर ये टिप्पणी की.


उस वक्त ट्रंप ने गोलीबारी को एक 'कायरतापूर्ण' घटना करार दिया था. वहीं इसपर ट्वीट करते हुए रिहाना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों को इसके बदले 'आतंकवादी' कहना चाहिए था. रिहाना ने कहा, "लोग वैध रूप से खरीदे गए जंगी हथियारों के चलते मारे जा रहे हैं. ये भयानक है. यह कहीं से भी सामान्य बात नहीं है. ये कभी भी सामान्य नहीं हो सकता."


ये भी पढ़ें:


BOX OFFICE: 'वॉर' ने शाहरुख की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को आठ दिनों में चटाई धूल


धर्मेंद्र की सेहत में हो रहा है सुधार, पिछले हफ्ते डेंगू से पीड़ित होने पर अस्पताल में करना पड़ा था भर्ती 


रिहाना ने आगे कहा, "उन्हें कुछ और इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि उनका रंग दूसरों से अलग है? ये चेहरे पर थप्पड़ के जैसा है."


रिहाना यहीं चुप नहीं हुईं, उन्होंने कहा, "ये पूरी तरह से रंगभेद है. अगर उसके स्थान पर कोई अरब का व्यक्ति ऐसे ही जंगी हथियार के साथ वॉलमार्ट में वही काम करे, तो ट्रंप कभी भी जनसभा में उसे मानसिक रूप से बीमार नहीं बताएंगे."


ये भी पढ़ें:


अपने 77वें बर्थडे पर कोई धूम धड़ाका नहीं चाहते बिग बी, कहा- इसमें जश्न मनाने जैसा क्या है?


बर्थडे स्पेशल: शादी कर घर बसाना चाहती थीं रेखा, अमिताभ बच्चन ही नहीं इन सेलेब्स से भी जुड़ा नाम