आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गे शख्स के किरदार में हैं. अब उनकी इस फिल्म को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन सामने आया है.


ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को शानदार बताया है. हालांकि उन्होंने इस फिल्म को देखा नहीं है, बल्कि उन्होंने एक ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट पीटर ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''इंडिया, एक नई रॉम कॉम फिल्म जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है आ रही है. उम्मीद है. ये फिल्म लोगों का दिल जीत ले. समलैंगिकता के डिक्रिमिनलाइजेशन के खिलाफ एक संदेश होगा.'' पीटर के इसी ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कमेंट किया 'ग्रेट'.





आपको बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है. फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आएंगे.


भारत आ रहें हैं ट्रंप


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आ रही हैं. इसके अलावा ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर भी इस यात्रा में उनके साथ रहेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति का यह दौरा भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ट्रंप की इस यात्रा से दुनिया में भारत की स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप दो दिनों के भारत दौरे पर आने वाले हैं. वह 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. अमेरिका राष्ट्रपति सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके अलावा वह आगरा और दिल्ली भी पहुंचेंगे.