Namaste Trump कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख की DDLJ का किया ज़िक्र, बॉलीवुड को लेकर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन वो आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं. मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने बॉलीवुड का ज़िक्र किया. साथ ही शाहरुख खान की डीडीएलजे की भी तारीफ की.
![Namaste Trump कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख की DDLJ का किया ज़िक्र, बॉलीवुड को लेकर कही ये बात Donald Trump Talks about shah rukh khan DDLJ in Namaste Trump Programme in Motera stadium Namaste Trump कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख की DDLJ का किया ज़िक्र, बॉलीवुड को लेकर कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/24201645/TRUMP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो रहे 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का ज़िक्र किया है. उन्होंने बॉलीवुड का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत वो देश है जहां हर साल करीब 2 हज़ार फिल्में बनती हैं. उन्होंने बॉलीवुड को जीनियस और क्रिएटिविटी का हब करार दिया.
ट्रंप ने अपने भाषण में जब बॉलीवुड का ज़िक्र करना शुरू किया तो मोटेरा स्टेडियम में बैठे एक लाख से ज्यादा लोग झूम उठे. ट्रंप ने कहा की पूरी दुनिया में लोग यहां की फिल्मों को देखते हैं. उन्होंने कहा कि लोग भांगड़ा, म्यूज़िक डांस, रोमांस, ड्रामा और क्लासिक भारतीय फिल्में, जैसे डीडीएलजे को काफी पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन वो आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं. पहले उन्होंने महात्मा गांधी के साबरमति आश्रम जाकर वहां बापू का चरखा चलाया और सूत काता. उसके बाद वो करीब 22 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके मोटेरा स्टेडियम पहुंचे. मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां ये कार्यक्रम हो रहा है.
गौरतलब है कि साल 1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब रोमांटिक फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे, जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)