Jawan Director Atlee Kumar: शाहरुख खान स्टारर जवान का क्रेज लंबे समय से बना हुआ है. 200 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. इस फिल्म को एक खास डायरेक्टर डायरेक्ट कर रहे हैं. वो और कोई नहीं बल्कि साउथ डायरेक्टर एटली कुमार हैं. एटली वो डायरेक्टर हैं जिनके साथ साउथ सिनेमा का हर बड़ा सुपरस्टार काम करने की इच्छा रखता है. महज 37 साल की उम्र में एटली ने खूब नाम कमाया है. तो चलिए आज एटली के बारे में जानते हैं वो सबकुछ जिसे आप काफी समय से जानना चाहते थे.


19 साल की उम्र में शुरू किया करियर
21 सितम्बर 1986 को जन्मे एटली 37 साल की उम्र में साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. हमेशा से एटली फिल्मों में दिलचस्पी रखते थे. ऐसे में महज 19 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और फेमस डायरेक्टर एस. शंकर के असिस्टेंट बन गए थे.






असिस्टेंट बनकर सीखीं फिल्म निर्माण की बारीकियां
एटली ने असिस्टेंट के तौर पर काम करने के दौरान ही फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखीं. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाने का फैसला कर लिया और पहली फिल्म 'राजा रानी' डायरेक्ट की. ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नयनतारा और आर्या लीड रोल में थे.


2016 में आई दूसरी फिल्म
एटली की दूसरी फिल्म 2016 में आई 'थेरी' थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. साथ ही यही वो फिल्म थी जिसनें एटली को डायरेक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया. जिसके बाद थलापति विजय के साथ ही एटली ने दो और फिल्में 'मार्शल' और 'बिगिल' बनाईं. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं.






कृष्णा प्रिया से की शादी
एटली ने एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से 9 नवंबर 2014 में शादी की है. वहीं अब दोनों इसी साल 31 जनवरी को एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं.


5वीं फिल्म है जवान
एटली ने अपने करियर में अबतक महज 5 फिल्में ही बनाई हैं. जिनमें से दो फिल्में उन्होंने प्रोड्यूस की हैं, लेकिन फिर भी उनके बेहतरीन काम की बदौलत इंडस्ट्री का हर सुपरस्टार उनपर भरोसा करता है. अब एटली जवान डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, थलापति विजय और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर