ज़ायरा वसीम ने कहा, लोग मुझे रोल मॉडल न बनाएं, अपनी राहें खुद चुनें
जायरा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था और नितेश तीवारी निर्देशित इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.
![ज़ायरा वसीम ने कहा, लोग मुझे रोल मॉडल न बनाएं, अपनी राहें खुद चुनें Dont Make Me A Role Model Choose Your Own Path Says Zaira Wasim ज़ायरा वसीम ने कहा, लोग मुझे रोल मॉडल न बनाएं, अपनी राहें खुद चुनें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/26170716/zaira.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : जायरा वसीम ने दो बड़ी फिल्मों में काम किया है और अपने प्रदर्शन के लिए महज 16 साल की उम्र में एक राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया, लेकिन कश्मीर की इस युवा अदाकारा का कहना है कि लोग उन्हें रोल मॉडल न बनाएं और अपनी राहें खुद चुनें.
जायरा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था और नितेश तीवारी निर्देशित इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.
जायरा ने कहा, “मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वह मुझे न देखें. अभी मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी नहीं आई है. मैं आपसे ऐसा करने के लिए कह नहीं रही हूं. कृपया मेरे नाम पर ऐसा न करें, अपनी राहें खुद बनाएं, तय करें, गढ़ें. आप ऐसा कुछ क्यों करना चाहते हैं जो पहले से ही कोई और कर रहा है?”
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोगों जब तमगे देना शुरू कर देते हैं तो एक अनचाहा दबाव पड़ने लगता है. दंगल के बाद हुए विवाद और उससे मिली सफलता को पीछे छोड़ते हुए अब जायरा अपनी दूसरी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ तैयार हैं.
अद्वेत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बच्ची की कहानी दिखाएगी जो एक सिंगर बनने की चाह रखती है. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)