एक्सप्लोरर
Advertisement
फिल्म RAW को लेकर बोले जॉन अब्राहम, सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्में नहीं करना चाहता
जॉन अब्राहम ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ कोई राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटने वाली फिल्म नहीं है और वह खुद भी ऐसी कट्टर देशभक्ति वाली फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं.
अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ कोई राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटने वाली फिल्म नहीं है और वह खुद भी ऐसी कट्टर देशभक्ति वाली फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं.
रॉबी ग्रेवाल निर्देशित यह फिल्म जासूसी, रहस्य-रोमांच की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक जासूस की है जो पाकिस्तान जाता है.
VIDEO: प्रभास के गाल पर गलती से लगा फैन का हाथ, फिर देखिए कैसा था 'बाहुबली' का रिएक्शन
उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी कहानियों वाली फिल्में बननी जरूरी है. अगर कल को कोई अच्छी देशभक्ति से प्रेरित फिल्म बनती है तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा. लेकिन मैं कट्टर देशभक्ति वाली फिल्में नहीं करना चाहता. मैं किसी भी देश का विरोधी नहीं हूं. मैं किसी भी धर्म का विरोधी नहीं हूं.’’
यहां पत्रकारों से जॉन ने कहा, ‘‘मैं धर्मनिरपेक्षता का समर्थक हूं और मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो इस देश की वास्तविक प्रकृति को दिखाये.’’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म लोगों को एक उद्देश्यपूर्ण नजरिये से देखती है और यह किसी को किसी खास धारणा के रंग में रंगती नहीं है.
तैमूर अली खान को डेट करना चाहती हैं तापसी पन्नू, खुद किया ये खुलासा
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक उद्देश्यपरक फिल्म हैं. फिल्म में कोई बुरा या अच्छा नहीं है. आप चीजों को कैसे देखते हैं, यह बस उसी को दिखाती है. हम लोग किसी का कोई और पक्ष या बुरा पक्ष नहीं दिखा रहे हैं. यह एक जासूस की कहानी है जो सीमा पार चला जाता है. लेकिन इसकी कहानी ‘राजी’ या अन्य कहानियों से अलग है.’’
जॉन ने कहा, ‘‘यह कोई कट्टर देशभक्ति या झंडे को सलामी देने वाली कोई पारंपरिक फिल्म नहीं है. यह अलग तरह की फिल्म है और इसलिए हमें इस फिल्म से जुड़ने पर गर्व है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement