Penchan kaun: आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्हें कन्नड़ सिनेमा का 'जेम्स बॉन्ड' कहा जाता था. भारतीय सिनेमा पर इस अभिनेता का बहुत बड़ा योगदान रहा. बॉलीवुड का बड़े से बड़ा एक्टर इन्हें पूजता था. महज 8 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.


वहीं 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इस अभिनेता ने अपने लंबे करियर में ढेरों अवॉर्ड हासिल किए. हांलाकि, अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वे अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. उनकी याद में कर्नाटक में 1100 प्रतिमाएं बनाई गई हैं. 


58 सालों तक हिंदी सिनेमा पर किया राज
एक्टिंग में महारथी हासिल करने वाले साउथ के इस एक्टर ने 58 सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. बता दें कि ये एकलौते ऐसे अभिनेता थे जिनकी फिल्मों का 50 से ज्यादा बार रीमेक बनाया गया. इतना ही नहीं, साउथ के इस अभिनेता की 13 फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे. वहीं वे देश के एकमात्र अभिनेता थे जिन्हें अमेरिका में केंटकी कर्नल सम्मानित किया गया था. एक्टिंग के साथ-साथ अभिनेता एक बेहतरीन सिंगर भी थे. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में गाना भी गाया. 


साउथ के इस अभिनेता से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. एक बार चंबल डाकू वीरप्पन ने इस अभिनेता को किडनैप कर लिया था, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था. अगर आप अभी भी पहचान नहीं पाए तो हम आपको बता दें कि यहां बात डॉ. राजकुमार के बारे में हो रही है.


जब घर में घुसकर विरप्पन ने किया था किडनैप
आज हम आपको एक्टर से जुड़ा वह किस्सा बताने जा रहे हैं जब उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया था. ये किस्सा है साल 2000 में सुपरस्टार को उनके फार्महाउस से वीरप्पन ने किडनैप कर लिया था. इस हादसे के बाद चारों तरफ हंगामा मच गया था. फैंस सड़कों पर उतर आए थे. वहीं पूरे 108 दिनों के बाद विरप्पन ने राजकुमार को आजाद किया था. बता दें कि साल 2006 में राजकुमार ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. 



ये भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, भरना होगा इतना जुर्माना