आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' जल्द ही रिलीज होने वाली है और फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया था जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग फिल्माया गया है जिसे कल रिलीज गया. इस गाने का टाइटल 'डोन्ट शाई' है.
इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसके लीरिक्स मेलो डी और बादशाह ने लिखे. वहीं, इसे गुरदीप मेंहदी, शलमली खोलगड़े और बादशाह ने मिलकर गाया है. लेकिन इस गाने के लीरिक्स फेमस रैपर डॉ ज्यूज के गाने 'कंगना' से मिलते हैं. वहीं, इसमें उन्हीं के गाने डोन्ट शाई का म्यूजिक और लीरिक्स भी इस्तेमाल किए गए हैं.
डॉक्टर ज्यूज (Dr Zeus) ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए पूछा कि उन्होंने 'डोन्ट बी शाई' और 'कंगना ' को कब कंपोज किया था? साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके पुराने हिट गानों का न सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि उन्हें खराब भी किया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने बादशाह और सोनी म्यूजिक को उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी धमकी दी.
इसके बाद सिंगर और रैपर बादशाह का भी एक ट्वीट सामने आया. इसमें उन्होंने डॉक्टर ज्यूज का समर्थन किया. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ''मैं जानता हूं डोन्ट बी शाई की क्या स्थिति है. मैं ये कहते हुए शुरू करना चाहूंगा कि मैं आपको बहुत प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं. उन्हें गुस्सा होने का अधिकार है क्योंकि वो मेरे सीनियर हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं भी ऐसा ही कुछ करना चाहता हूं. मुझे एक गाना मिला जिसे में मेरे दोस्त सचिन और जिगर ने रीक्रिएट किया. इसके राइट्स को लेकर सभी कदम उठा लिए गए थे. लेकिन फिर भी जो मिस अंडरस्टेंडिंग हुई मैं उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करूंगा. मैं डॉक्टर ज्यूज का समर्थन करता हूं.''
आपको बता दें 'बाला' में ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने गंजेपन से परेशान है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाल झड़ने के कारण परेशानियां झेल रहे 'बाला' को अपनी आम जिंदगी में किस-किस मुश्किल से गुजरना पड़ता है और बाल उगाने के लिए वो क्या से क्या कर गुजरने को तैयार हैं. इसमें आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी हैं.