Dream Girl 2 Advance Booking: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज से पहले बेचे इतने टिकट, क्या बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी फिल्म?
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसे बाद से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाएगी. ट्रेलर के पॉजिटिव फीडबैक का असर एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है.
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का प्रमोशन स्ट्रेटिजी के साथ किया जा रहा है. जिसका फायदा एडवांस बुकिंग पर हो रहा है. रिपोर्ट सामने आई है कि रिलीज से दो दिन पहले तक फिल्म ने कितनी एडवांस बुकिंग कर ली है.
ड्रीम गर्ल 2 एडवांस बुकिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने 22 अगस्त तक अच्छी बुकिंग कर ली थी. ड्रीम गर्ल 2 ने टॉप 3 नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 14 हजार टिकट बेच दिए है. ये कलेक्शन अभी फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले का है.
ड्रीम गर्ल 2 ट्रेंड कर रही है. रिपोर्टस की माने तो रिलीज के दिन तक ये फिल्म 60 हजार टिकट बेच देगी. एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रीम गर्ल 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 9 करोड़ होगा. ये नंबर ड्रीम गर्ल की तुलना में कम हैं.
गदर 2 का पड़ेगा असर
सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए बैठी है. फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू होने वाला है और 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. गदर 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 के लिए बॉक्स ऑफिस परर सर्वाइव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.