Dream Girl 2 धमाल मचा रहे आयुष्मान खुराना, बोले- पूजा के रोल में मुझे देख मेरी डॉग ने मुझे नहीं पहचाना
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं, खासतौर पर पूजा के अवतार में आयुष्मान को पसंद किया जा रहा है.
![Dream Girl 2 धमाल मचा रहे आयुष्मान खुराना, बोले- पूजा के रोल में मुझे देख मेरी डॉग ने मुझे नहीं पहचाना dream girl 2 ayushmann khurrana said my dog did not recognise me in pooja role Dream Girl 2 धमाल मचा रहे आयुष्मान खुराना, बोले- पूजा के रोल में मुझे देख मेरी डॉग ने मुझे नहीं पहचाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/a65b9a35be545a0faadc167bb1fad0891693486786666587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक है. आयुष्मान लीक से हटकर फिल्मों के लिए ने जाते हैं. इन दिनों वो फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म ने 5 दिन में ही 50 करोड़ की कमाई कर ली है और लगातार कमाई कर रही है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पूजा का रोल निभाया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'ये ग्रेट वेलिडेशन है. जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो मैंने सोचा कि ये एक कॉमर्शियल सक्सेस होगी और मैं हंसते हुए फर्श पर लोट रहा था. ये क्रेजी था.'
पूजा के रोल में आयुष्मान के डॉग ने उन्हें नहीं पहचाना
जब आपके बच्चों ने आपको पूजा के रोल में देखा तो कैसे रिएक्ट किया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब मेरी डॉग ने मुझे देखा तो वो मुझे पहचान ही नहीं पाया. ये दिल तोड़ने वाला था. पूजा के कैरेक्टर के लिए मैंने मेरे मैनेजर का परफ्यूम लगाया था. मेरी डॉग हैरान रह गई और उसने मुझे नहीं पहचाना. मेरे बच्चों को मुझ पर गर्व है. उन्हें फिल्म अच्छी लगी. और जब बच्चों को फिल्म अच्छी लगे तो मतलब है कि मूवी अच्छी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म पहुंचेगी.'
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे फीमेल लीड में है. वहीं परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, असरानी जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म को राज शांडिल्य ने बनाया है. एकता कपूर ने फिल्म को प्ररोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- Palak Tiwari ने भाई को बांधी राखी, मैच किए कपड़े, फोटोज शेयर कर लिखा- मेरा सबसे बड़ा सिरदर्द मगर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)