Dream Girl 2 BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर Dream Girl 2 की 'पूजा' ने खूब बजाया दिलों का टेलीफोन, फिल्म ने पहले दिन कर डाली बंपर कमाई
Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'गदर 2' की तूफानी रफ्तार के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है.
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस मिक्स्ड रिव्यू मिला है. आयुष्मान की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है. चलिए यहां जानते हैं आयुष्मान स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ राज कर रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
‘गदर 2’ के आगे चला ‘ड्रीम गर्ल 2’ का जादू
सनी देओल की ‘गदर 2’ की तूफानी कमाई के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहले दिन का कलेक्शन शानदार माना जा रहा है. वहीं उम्मीद है की वीकेंड पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में तेजी आएगी और ये शानदार कलेक्शन करेगी. अब देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ क्या ‘गदर 2’ के आगे कितनी कमाई कर पाएगी.
‘ड्रीम गर्ल 2’ की क्या है कहानी और स्टार कास्ट
मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं. दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, जिसके पिता ने उससे शादी करने के लिए शर्तें रखी हैं. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, करम पूजा बनकर सामने आता है.इसके बाद जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी ने अहम रोल प्ले किया है