Dream Girl 2 BO Collection Day 19: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही बॉक्स ऑफिस पर सिमटी आयुष्मान खुराना की फिल्म, 'जवान' ने कर दिया खेल खत्म!
Dream Girl 2 BO Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 को टक्कर दी थी. अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है.
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 19: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद सनी देओल की गदर 2 की कड़ी टक्कर दी है. ड्रीम गर्ल 2 ने कई बार वीकडेज में गदर 2 से ज्यादा गी कलेक्शन किया है. आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया है. उनकी पूजा बनकर अदाएं फैंस को दीवाना बना गईं. ड्रीम गर्ल 2 अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और इसकी कमाई लाखों में सिमट कर रह गई है. इतना ही नहीं अब लग रहा है फिल्म का बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होने वाला है.
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आईं हैं. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब जाकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. ड्रीम गर्ल 2 का 19वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें बहुत कम कमाई की है.
19वें दिन किया इतना कलेक्शन
ड्रीम गर्ल 2 ने 18वें दिन 60 लाख का कलेक्शन किया था जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. अब 19वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने 55 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 100.56 करोड़ हो गया है.
जवान ने किया खेल खत्म
शाहरुख खान की जवान जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तबसे इस फिल्म ने सभी का बुरा हाल कर दिया है. फिर वो चाहे गदर 2 हो या ड्रीम गर्ल 2. दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जवान ने खेल खत्म कर दिया है.
ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो इस राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और अन्नू कपूर के साथ कई सेलेब ने अहम किरदार निभाया है.