Dream Girl 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर दिखा पूजा का जलवा, दूसरे दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने की इतनी कमाई
Dream Girl 2: फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा बिजनेस किया और भारत में 10.69 करोड़ रुपये की कमाई की. चलिए जानते हैं कि ड्रीम गर्ल 2 का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा.
Dream Girl 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा अपनी फिल्मों से फैंस को एक मैसेज देते हैं. खास बात यह है कि आयुष्मान की हर एक फिल्म को लोगों का प्यार मिलता हैं. भले ही एक्टर कम फिल्में करते हो लेकिन जब भी वह कोई फिल्म में नजर आते हैं अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में उतर जाते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर दिखा पूजा का जलवा
अभिनेता की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है. वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के पहले दिन की कमाई भी काफी अच्छी रही थीं. इस फिल्म ने रिलीज डेट पर 10 करोड़ 69 लाख रुपये का बिजनेस किया. आज शनिवार यानी दूसरे दिन भी आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.
दूसरे दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने की इतनी कमाई
आंकड़ों के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 दूसरे दिन भारत में 13 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये है और Sacnilk द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये 69 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है.
View this post on Instagram
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस मिक्स्ड रिव्यू मिला है. आयुष्मान की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 की कहानी शुरु होती है जब मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं. दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, इसके बाद करम पूजा बनकर सामने आता है. तब जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है.