Dream Girl 2 BO Collection Day 8: दूसरे शुक्रवार गिरावट के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 70 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन
Dream Girl 2 BO Collection: 'ड्रीम गर्ल 2' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है, हालांकि रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है लेकिन फिल्म ने 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
![Dream Girl 2 BO Collection Day 8: दूसरे शुक्रवार गिरावट के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 70 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन Dream Girl 2 Box Office Collection Day 8 Ayushmann Khurrana film earns 4 to 5 crore net in India on Second Friday amid Gadar 2 OMG 2 Dream Girl 2 BO Collection Day 8: दूसरे शुक्रवार गिरावट के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 70 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/5eb5645c941920d86a4ac0b7f32d0f9a1693587858678209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dream Girl 2 Box Office Collection Day 8: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आयुष्मान की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमी बैठी सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ा है.हालांकि आयुष्मान ने पूजा बन दर्शकों के दिलों के टेलीफोन बजा दिए और इसी के साथ फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा.ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है.
वहीं ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के महज पांच दिन में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 67 करोड़ हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कारोबार किया है?
'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के आठवें दिन कितनी कमाई की है?
'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों ने पहले दिन से भरपूर प्यार दिया है. ओपनिंग वीकेंड के बाद सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई थी लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर बुधवार को 'ड्रीम गर्ल 2' ने फिर तगड़ा जंप लिया और छठे दिन 7.5 करोड़ का कारोबार कर लिया. वहीं सातवें दिन गुरुवार को फिल्म की कमाई 7.50 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज के 8वें दिन महज 4 करोड़ का कारोबार किया है.
- जिसके बाद 'ड्रीम गर्ल 2' की 8 दिनों की कुल कमाई अब 71 करोड़ रुपये हो गई है.
'ड्रीम गर्ल 2' के लिए आने वाला हफ्ता है अहम
'ड्रीम गर्ल 2' के लिए आने वाला हफ्ता अहम है क्योंकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हो रही है, ऐसे में आयुष्मान की फिल्म के पास कमाई करने के लिए फिलहाल कुछ दिन और है क्योंकि इसके शुक्रवार को इसे शाहरुख स्टारर फिल्म से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 'ड्रीम गर्ल 2' क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)