आयुष्मान खुराना ने खोली बॉलीवुड सेलेब्स की पोल, बता दिया इंडस्ट्री का सच?
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया कि उनका बयान काफी वायरल हो रहा है.
![आयुष्मान खुराना ने खोली बॉलीवुड सेलेब्स की पोल, बता दिया इंडस्ट्री का सच? Dream Girl 3 actor ayushmann khurrana revealed whole bollywood taking dress on rent आयुष्मान खुराना ने खोली बॉलीवुड सेलेब्स की पोल, बता दिया इंडस्ट्री का सच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/f5bb23cbc432c434ea2cd69d4454019d1713970815566618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dream Girl 3: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हमेशा से ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों का प्यार लूटा है. आयुष्मान ज्यादातर फिल्में पब्लिक को मैसेज देने वाली करते हैं. यही कारण है कि उनकी फिल्मों को खास पसंद किया जाता है. एक्टर सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. हाल ही में आयुष्मान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया कि उनका बयान काफी वायरल हो रहा है.
आयुष्मान खुराना ने खोली बॉलीवुड सेलेब्स की पोल
एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि, 'कैसे ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स अपने कपड़े खरीदने के बजाय उन्हें किराए पर लेते हैं.' आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे हमेशा अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, जिससे उनके फैंस उन्हें फॉलो करने लग जाते हैं. एक बातचीत में आयुष्मान ने बॉलीवुड में किराये के कल्चर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'पूरा बॉलीवुड किराए पर है. आपको लगता है हम कपड़े खरीदते हैं?'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'हम स्टाइलिस्ट को काम पर रखते हैं, वे कपड़े मंगवाते हैं और उसके बाद कपड़े वापस कर देते हैं. हम इतने सारे कपड़े कहां से लेंगे.' एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्हें इंडस्ट्री में दिलजीत दोसांझ का स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद है.'
भाई करता था आयुष्मान को स्टाइल
अपने खुद के फैशन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वह फैशन के बारे में 'जुनूनी' नहीं हैं. उन्होंने खुलासा किया कि एंकरिंग के दिनों में उनके भाई अपारशक्ति खुराना ही उन्हें स्टाइल करते थे. आयुष्मान ने इसे अपनी पॉकेट मनी बताते हुए अपने भाई को उसके काम के लिए पैसे दिए थे.
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म को राज संडेला ने डायरेक्ट किया था.
यह भी पढ़ें: कौन है आरती सिंह के होने वाले पति दीपक चौहान? जानें कब और कैसे हुई दोनों की मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)