Box Office: 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना दर्शकों का खूब भा रहे हैं, 9 दिनों में कलेक्शन 86 करोड़ पार
Dream Girl Box Office: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नौवे दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल आया है.
Dream Girl Box Office: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नौवे दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल आया है. रिलीज के बाद दूसरे शनिवार इस फिल्म ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. नौ दिनों में फिल्म का कलेक्शन 86 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है. ऐसे में साफ है कि ये फिल्म आज यानि दूसरे वीकेंड और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
फिल्म ने नौवे दिन यानि शनिवार को 9.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन बटोरा. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 86.60 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म का प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी अपनी जहग बना लेगी. फिल्म के इस प्रदर्शन से पूरी टीम में सेलिब्रेशन का माहौल है.
आपको बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छे रिव्यूज और रेटिंग्स से नवाजा था. साथ ही फिल्म की जान आयुष्मान अपनी जबरदस्त एक्टिंग और 'ड्रीम गर्ल' की अदाओं से दर्शकों को फिल्म का टिकट बुक करने के लिए इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म की दो दिन की कमाई के आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं.
#DreamGirl jumps again on [second] Sat... Is racing towards ₹ 100 cr mark... Will be #AyushmannKhurrana's second century, after #BadhaaiHo... [Week 2] Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr. Total: ₹ 86.60 cr. #India biz. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2019
'ड्रीम गर्ल' के बाद बॉक्स ऑफिस पर तीन और फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देना तो दूर और असर तक नहीं कर पा रहा है. वहीं 'ड्रीम गर्ल' के साथबॉक्स ऑफिस अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'सेक्शन 375' भी रिलीज हुई थी लेकिन 'ड्रीम गर्ल' को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला.
आपको बता दें ये फिल्म आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनर भी है. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है- आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है. यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: