Dream Girl Box Office Collection: 'ड्रीम गर्ल' फिल्म सिनेमाघरों में अपनी धाक बनाए हुए है. आयुष्मान खुराना की ये फिल्म दर्शकों को खूब पंसद आ रही है और यही वजह है कि Weekdays में भी फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने गुरुवार को छठें दिन 6.05 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 72 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.



फिल्म की कमाई के आंकड़े


Day 1- 10.05 करोड़
Day 2- 16.42 करोड़
Day 3- 18.10 करोड़
Day 4- 7.43 करोड़
Day 5- 7.40 करोड़
Day 6- 6.75 करोड़
Day 7- 6.05 करोड़


Total: 72.20 करोड़


आयुष्मान सहित पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंचे आयुष्मान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''बहुत अच्छा लग रहा है. ड्रीम गर्ल का ड्रीम बॉय बनूंगा ये कभी सोचा नहीं था मैंने. ड्रीम गर्ल में बहुत शिद्दत के साथ मैंने अंदर से लड़की की आवाज़ निकाली थी."



इस हफ्ते सिनेमाघरों में पल-पल दिल के पास, द जोया फैक्टर और प्रस्थानम रिलीज हुई है. इन तीनों फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉंस नहीं मिला है. सनी देओल के बेटे करन देओल की डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास' ने समीक्षकों को निराश किया है. सोनम और दुलकर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर को समीक्षकों ने ठीकठाक बताया है, वहीं  संजय दत्त की फिल्म को लेकर कोई Buzz नहीं है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ड्रीम गर्ल को इन तीनों फिल्मों से कुछ खास नुकसान नहीं होने वाला.


बता दें कि इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर और विजय राज़ जैसे कई नामचीन सितारे दिखाई दिए हैं.


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है, ''आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत लिया है. वो करम के किरदार में क्यूट और मासूम दिखते हैं, वहीं पूजा का किरदार आते ही उनकी अदाएं और हाव भाव इतने बदल जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये कोई लड़का है.'' यहां पढिए फिल्म का पूरा रिव्यू.