कभी साड़ियों को लेकर बनता था हेमा मालिनी का मजाक, अब जीती हैं लग्जरी लाइफ
हेमा मालिनी को लोग बेशक बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा था जब उनकी साड़ियों का खूब मजाक बनाया जाता था.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है. एक्टिंग के साथ-साथ अब हेमा मालिनी राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं. हेमा मालिनी के पास देखा जाए तो करोड़ों की संपत्ति है. एक रिपोर्ट की मानें तो 440 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हेमा मालिनी के पास है. बता दें हेमा मालिनी सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि साड़ियों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं.
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया था कि उनकी मां जया चक्रवर्ती उन्हें हमेशा पारंपरिक साड़ी ही पहनाया करती थीं. कई बार उन्होंने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन सब व्यर्थ हो गया. हेमा मालिनी जो कांजीरम साड़ियां पहना करती थीं उसे देख फिल्ममेकर्स की वाइफ उन पर हंसती थी. खुद इस बारे में हेमा मालिनी ने खुलासा किया था. एक बार फिर उन्होंने कहा था कि फिल्ममेकर्स की पंजाबी बीवियां उनकी कांजीवरम साड़ियों का खूब मजाक बनाती थीं. उन्हें देख कहा करती थीं देखों आ गई मदरासन.
View this post on Instagram
हेमा मालिनी कहती हैं कि उनकी मां हमेशा ही उन्हें भारी कांजीवरम साड़ियां पहनाया करती थीं. हेमा ने बताया कि उनकी मां का दिल बहुत बड़ा था. ऐसे में मैं जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. हेमा मालिनी की मां ने ही उन्हें शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया था. हेमा मालिनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर मैं शास्त्रीय नृतक नहीं होती तो ये सब कभी मुझे हासिल नहीं होता. हेमा मालिनी के जन्म से पहले ही उनकी मां जया ने उनका नाम हेमा सोच लिया था. हेमा मालिनी के पैदा होने से पहले उनकी मां ने शयनकक्ष में दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की बहुत सारी फोटो लगाई थी.
ये भी पढ़ें:- हेलमेट पहन ग्रैमी प्रीमियर इवेंट में पहुंचे नैट बरगत्जे, विल स्मिथ के थप्पड़ से है खास कनेक्शन
ये भी पढ़ें:- YouTube Trending: पवन सिंह और सलीम सुलेमान ने बनाया रिकॉर्ड, पसंद की जा रही पावर स्टार और प्रियंका खेरा की जोड़ी